समस्तीपुर ज़िले के मथुरापुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर घाट वार्ड-13 मोहल्ला में शनिवार देर शाम एक टोटो चालक ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान स्वर्गीय नथुनी राम के पुत्र कमल राम के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, कमल राम टोटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। परिजनों ने बताया कि वह नशे का आदी था। रक्षाबंधन पर उसकी पत्नी बच्चों के साथ मायके गई हुई थी, जिसके बाद वह घर में अकेला ही रह रहा था।

शनिवार शाम उसका सहयोगी टोटो चालक गाड़ी की चाबी लेने उसके घर पहुंचा तो देखा कि कमल पंखे से लटका हुआ है। शोर मचने पर आसपास के लोग जुटे और उसे नीचे उतारकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस व उसकी पत्नी को दी गई।


थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कारणों से आत्महत्या करने की बात सामने आई है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर रविवार सुबह पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।



