Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में जमीनी विवाद में हिंसक झड़प ! एक-दूसरे पर पेट्रोल फेक आग लगाया, दो लोग झुलसे.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में जमीनी विवाद में हिंसक झड़प ! एक-दूसरे पर पेट्रोल फेक आग लगाया, दो लोग झुलसे.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के हजपुरवा पंचायत के करुआ गांव के वार्ड संख्या 16 में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक दूसरे के शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाकर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। इस हिंसक झड़प में दो लोग बुरी तरह झुलस गए। पुलिस ने तत्काल दोनों को इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया। जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

   

इस हिंसक झड़प में घायलों की पहचान हजपुरवा पंचायत के करुआ निवासी तेज नारायण महतो के पुत्र विजय कुमार महतो (30) और उसके पड़ोसी भज्जू पोद्दार (65) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे के शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने की नीयत से आग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही चकमेहसी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी ले गई।

इस संबंध में घायल विजय की मां ने बताया कि उनका अपने पड़ोसी भज्जू पोद्दार से जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। विवाद को सुलझाने के लिए कई बार पंचायत भी हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सुबह करीब छह बजे उनका बेटा विजय टहलने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान भज्जू पोद्दार और उसकी पत्नी फूल देवी ने कई अन्य लोगों के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया और उसके शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने का प्रयास किया।

वहीं घायल भज्जू पोद्दार ने विजय पर शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि विवादित संपत्ति की चाबियां पंचायत के ही एक युवक के पास थी। उसने चाबियां विरोधी पक्ष को दे दी थी। बुधवार की सुबह वहां से गुजरते समय देखा कि कमरा खुला हुआ था। विजय की मां वहां सफाई कर रही थी। विरोध करने पर उन लोगों ने उसके शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने का प्रयास किया। लोगों ने बड़ी मुश्किल से उसे बचाया।

फिलहाल दोनों का इलाज पुलिस की निगरानी में डीएमसीएच के आपातकालीन विभाग के क्रिटिकल केयर यूनिट में चल रहा है। दोनों के शरीर पर गंभीर जख्म हैं। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। चकमेहसी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment