Burning Bus : बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस में गुरुवार की सुबह आग लग गयी। इस हादसे में पांच यात्री की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 2 बच्चे, 2 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल हैं। यह बस बिहार से दिल्ली जा रही थी। यूपी के लखनऊ में हादसा उस वक्त हुआ जब करीब 60 यात्रियों को लेकर यह डबल डेकर बस बिहार से दिल्ली जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसा लखनऊ के किसान पथ पर लखनऊ- रायबरेली आउटर रिंग रोड (किसान पथ) पर मोहनलालगंज के पास सुबह 5 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे के समय ज्यादातर यात्री सो रहे थे।

यात्रियों के अनुसार चलती बस (बस संख्याः UP17 AT 6372) में अचानक धुआं भरने लगा, जिससे अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही मिनटों में आग की तेज लपटें उठने लगीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने के बाद भी यह बस करीब एक किलोमीटर तक दौड़ती रही। ड्राइवर और कंडक्टर तुरंत मौके से भाग निकले। ड्राइवर की सीट के पास एक एक्सट्रा सीट होने के कारण यात्रियों को नीचे उतरने में परेशानी हुई। कई यात्री हड़बड़ी में उतरते समय फंसकर गिर गए। बस में पांच-पांच किलो के सात गैस सिलेंडर भी थे, हालांकि कोई भी सिलेंडर नहीं फटा। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।


घटना की सूचना मिलने पर पीजीआई, मोहनलालगंज, सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद बस में बैठे यात्रियों को पुलिस और आम लोगों की मदद से कांच को तोड़कर बाहर निकाला गया। सुचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। जब दमकलकर्मी बस के अंदर गए तो वहां पांच लोगों के शव मिले। आग की लपटों से झुलसे यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मरने वालों में से एक छोड़कर बाकी चार की पहचान हो गई है।


एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि सुचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू की कमान संभाली। पुलिस ने मृत यात्रियों के शवों को बस से बाहर निकलवाकर एम्बुलेंस की मदद से पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा है। डबल डेकर बस में लगी आग को आधा दर्जन दमकल वाहनों से बुझाई गयी। बस में सवार यात्रियों का सारा सामान जलकर खाक हुआ।


