Bihar

Private Institutions Reservation : निजी संस्थानों में आरक्षण लागू होने तक लड़ेंगे : राहुल गांधी

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Private Institutions Reservation : निजी संस्थानों में आरक्षण लागू होने तक लड़ेंगे : राहुल गांधी

 

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि निजी संस्थानों में आरक्षण (Private Institutions Reservation) लागू होने तक इसकी लड़ाई जारी रहेगी। साथ ही आरोप लगाया कि उच्च पदों पर दलित वर्ग को उचित भागीदारी नहीं मिल रही है। देश में 90 फीसदी एससी-एसटी, पिछड़ा, अल्पसंख्यक आबादी के लिए कोई स्थान नहीं है।

 

दरभंगा के अंबेडकर छात्रावास में गुरुवार को शिक्षा न्याय संवाद की अनुमति नहीं मिलने के बाद भी राहुल गांधी छात्रावास पहुंचे। प्रशासन ने राहुल का काफिला रोका तो वे लगभग दो किमी पैदल चलकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। संबोधन के दौरान राहुल के हाथ में आंबेडकर की तस्वीर भी दिखी।

छात्रावास में मौजूद छात्र-छात्राओं से कहा कि मेरे कहने के बाद ही मोदी सरकार ने जाति जनगणना की घोषणा की है। जिस तरह हमने तेलंगाना में कराया है, उसी तरह पूरे देश में प्रभावी और पारदर्शी जाति जनगणना होनी चाहिए। राहुल ने केंद्र सरकार पर अदानी-अंबानी के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सारा धन दस फीसदी लोगों को जा रहा है।

90 फीसदी आबादी वंचित है। उन्होंने कहा, हमारी तीन मांगें हैं। तेलंगाना की तरह पूरे देश में जाति जनगणना हो, निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण लागू किया जाए और एससी-एसटी, ओबीसी को मिले फंड का पैसा उनके हक में खर्च हो।

राहुल ने बिहार के दलित छात्रावासों की स्थिति बदतर बताते हुए कहा कि हमारी सरकार बनने पर इन्हें सुधारा जाएगा। उन्होंने बिहार में सरकार बनने पर व्यवस्था बदलने का भी आश्वासन दिया।