बिहार में अक्टूबर नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. बिहार चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह तीसरा बिहार दौरा होगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिवान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे और बिहार को बड़ी सौगात भी देंगे.

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. पीएम सिवान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और बिहार को बड़ी सौगात भी देंगे. उनकी रैली के लिए पार्टी स्तर पर तैयारियां शुरू हो गईं हैं.”- डॉ. दिलीप जायसवाल, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

पिछली बार 29 मई को आए थे बिहार: प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले 29 मई को दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे थे. जहां पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्धाटन किया था, बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था. इसके बाद प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट से पटना बीजेपी ऑफिस तक रोड शो किया था. 30 मई यानी दूसरे दिन प्रधानमंत्री रोहतास गए थे. यहां बिक्रमगंज में रैली को संबोधित किया था.

ऑपरेशन सिंदूर से पहले भी आए थे बिहार: प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को भी बिहार दौरे पर पहुंचे थे. बिहार के मधुबनी जिले में उन्होंने रैली को संबोधित किया था. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र किया था और पाकिस्तान को चेतावनी दी थी और कहा था कि आतंकियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी.

बीजेपी अध्यक्ष का राहुल गांधी पर निशाना: वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने जमकर राहुल गांधी पर निशाना सदा और कहा कि राहुल गांधी कितना भी बिहार द्वारा कर ले उनका कोई फायदा होने वाला नहीं है लोग पहले से ही उन्हें पप्पू समझते हैं और राहुल गांधी सचमुच पर पप्पू हैं जहां-जहां वह गए हैं कांग्रेस की वहां भारी हार हुई है इस बार बिहार में विधानसभा का चुनाव है लगातार दौरा पर आ रहे हैं देखिएगा बिहार में कांग्रेस का क्या हाल होगा जिस तरह से छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की अच्छी खासी सरकार को राहुल गांधी ने खत्म करवा दिया वही हाल इस बार बिहार में कांग्रेस का वह करने जा रहे हैं.

संपूर्ण क्रांति को किया याद: दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज संपूर्ण क्रांति दिवस है. जयप्रकाश नारायण ने आज ही संपूर्ण क्रांति का आगाज किया था और इंदिरा गांधी के निरंकुश शासन को लेकर पूरे देश में आंदोलन किया था. आज हम इस दिन को याद कर रहे हैं और बिहार की जनता को भी यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि इंदिरा गांधी का निरंकुश शासन ने कितना बार आपातकाल लगाया गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग अभी संविधान को हाथ में लेकर चलते हैं लेकिन संविधान को सबसे पहले खत्म करने का काम इंदिरा गांधी ने ही किया था, इस बात को देश की जनता कभी नहीं भूल सकती है.

‘राहुल गांधी को संस्कार नहीं’: राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उनको संस्कार नहीं है, इसीलिए पिता तुल्य मोदी को वह ‘तुम’ कह कर संबोधित करते हैं. हम लोग भी चाहें तो कई तरह की गलियां राहुल गांधी को दे सकते हैं लेकिन हम लोगों का ऐसा संस्कार नहीं है. देश की जनता जान रही है कि राहुल गांधी सत्ता नहीं मिलने के कारण कितना बौखलाए हुए हैं. जहां-तहां घूम रहे हैं. संविधान को खतरा में बता रहे हैं, जबकि उन्हें याद रखना चाहिए कि देश के संविधान का उल्लंघन अगर किसी ने किया था तो सबसे पहले इंदिरा गांधी ने किया था.

