Bihar

Bihar News : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 6 को रौंदा ! गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, फॉर्च्यूनर-स्कॉर्पियो चालकों में लगी थी रेस.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Bihar News : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 6 को रौंदा ! गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, फॉर्च्यूनर-स्कॉर्पियो चालकों में लगी थी रेस.

 

Bihar News : बिहार के पूर्णिया में नशे में धुत फॉर्च्यूनर और स्कॉर्पियो सवार युवक रेस लगा रहे थे। इस दौरान स्कॉर्पियो सवार युवकों ने 6 लोगों को रौंद दिया। दोनों गाड़ियों की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे की थी।बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो आगे चल रही थी। इस गाड़ी ने लोगों को रौंदते हुए आइस्क्रीम वैन को टक्कर मारते हुए डिवाइडर से टकरा गई। पीछे से फॉर्च्यूनर टक्कर मारते हुए भाग गई। दोनों गाड़ियों के बीच रेसिंग हो रही थी।

 

स्कॉर्पियो सवार युवक का नाम सूरज कुमार है। जो गुलाबबाग का रहने वाला है। हादसे के बाद स्कॉर्पियो सवार सभी युवक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गए।

घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान लालगंज मिल्की के रहने वाले इनायत, लाइन बाजार के रहने वाले मोहमद सादरे, साहिबा परवीन और कब्रिस्तान चौक लाइन बाजार के रहने वाले मो. जलील के रूप में हुई है। हालांकि, दो घायलों की पहचान नहीं हो सकी है।

चश्मदीद मो. शहीद ने बताया कि ‘फॉर्च्यूनर और स्कॉर्पियो सवार लड़के रेसिंग कर रहे थे। सभी बड़े घर के बेटे हैं। गाड़ियों की रफ्तार 100 के पार थी। फोर्ड कंपनी चौक के पास स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और आइसक्रीम खा रहे 6 से अधिक लोगों को फुटबॉल की तरह उड़ा दिया।’

‘आइसक्रीम वैन को टक्कर मारते हुए डिवाइडर से जा टकराई। भीड़ जुटने से पहले फॉर्च्यूनर लेकर भाग गया। जबकि स्कॉर्पियो फंसी रह गई और युवक भाग गए।’

पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है। सभी घायलों का इलाज GMCH में चल रहा है। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों की ओर से शिकायत मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।