Bihar

Bihar-Nepal Border : बिहार-नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट ! आतंकी घुसपैठ की आशंका, सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा कड़ी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Bihar-Nepal Border : बिहार-नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट ! आतंकी घुसपैठ की आशंका, सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा कड़ी.

 

Bihar-Nepal Border : बिहार-नेपाल सीमा पर खुफिया एजेंसियों से सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। सूचना के अनुसार आतंकी नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ की साजिश रच सकते हैं। इसको लेकर एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियां ​​पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई हैं। ये सभी आतंकी जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश, हरकत-उल जिहाद अल-इस्लामी और बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी जैसे कट्टरपंथी इस्लामी संगठनों से जुड़े बताए जा रहे हैं।

 

नेपाल के रास्ते घुसपैठ: खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कुछ आतंकी संगठन नेपाल के रास्ते बिहार की सीमा से भारत में घुसने की कोशिश कर सकते हैं। इन आतंकियों का मकसद भारत में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना हो सकता है। इस आशंका के मद्देनजर नेपाल से सटे सीमावर्ती जिलों जैसे सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, पूर्वी चंपारण और अररिया में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

एसएसबी ने बढ़ाई निगरानी : एसएसबी जवानों ने अब सीमा पर भी सुरक्षा बढ़ा दी है। संदिग्ध लोगों की पहचान के लिए अलग से जांच अभियान चलाया जा रहा है। नेपाल से आने-जाने वाले लोगों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। सीमा पार से आने वाले वाहनों और यात्रियों की तलाशी ली जा रही है।

लोगों से सतर्क रहने की अपील :

सुरक्षा एजेंसियों ने सीमावर्ती गांवों के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। अगर कोई अनजान या संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत पुलिस या स्थानीय प्रशासन को सूचित करें।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे प्रयास :

इससे पहले भी आतंकी कई बार नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ की कोशिश कर चुके हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सीमा खुली हुई है और लोगों की आवाजाही भी काफी होती है। इसका फायदा उठाकर आतंकी संगठन भारत में घुसपैठ की कोशिश करते हैं।