Bihar

Vaibhav Suryavanshi : युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, पैर छूकर लिया आशीर्वाद.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Vaibhav Suryavanshi : युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, पैर छूकर लिया आशीर्वाद.

 

PM Modi Meets Vaibhav Suryavanshi : युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने शुक्रवार को पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पटना एयरपोर्ट पर मुलाकात की। इस दौरान वैभव ने पैर छूकर पीएम मोदी से आशीर्वाद लिया। इस पर पीएम ने भी पीठ थपथपाते हुए उनका उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर वैभव के माता-पिता भी मौजूद थे। पीएम ने वैभव के परिवार के साथ 10 मिनट तक समय बिताया।

 

पीएम नरेंद्र मोदी ने वैभव सूर्यवंशी से हुई इस मुलाकात का जिक्र किया है। पीएम ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘पटना एयरपोर्ट पर युवा क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात हुई। उनकी क्रिकेटिंग स्किल की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है। उनके उज्जवल भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं।’

 

 

बता दें कि 14 साल के वैभव ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए शानदार खेल दिखाया। गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ मुकाबले में वैभव के बल्ले ने तो तबाही मचा दी थी, वैभव ने उस मुकाबले में सिर्फ 35 गेंदों पर शतक जड़ दिया था। इसी के साथ वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय प्लेयर बन गए।

IPL 2025 वैभव के ल‍िए बन गया यादगार :

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने IPL के मौजूदा सीजन में 19 अप्रैल 2025 को लखनऊ सुपर जायंट्स के ख‍िलाफ जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में डेब्यू किया। उन्होंने इस मैच पहली ही गेंद पर छक्का मारा और 20 गेंदों में 34 रन बनाए। यह देख लखनऊ के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर जो यह ओवर कर रहे थे वो हैरान रहे गए थे।

वैभव सूर्यवंशी का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन :

वैभव सूर्यवंशी ने IPL के मौजूदा सीजन में कुल 7 मैच खेले, जिसमें 252 रन बनाए। इस दौरान उनका बल्लेबाजी का एवरेज 36.00 का दर्ज किया गया। वहीं स्ट्राइक रेट 206.55 का स्ट्राइक का रहा। उन्होंने कुल 122 गेंदें खेलीं, 18 चौके और 24 छक्के जड़े।