Bihar

PM Kisan 19th Installment: किसानों के लिए आ गयी खुशखबरी, PM मोदी इस दिन जारी करेंगे 19वीं किस्त के 2000-2000 रुपये.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
PM Kisan 19th Installment: किसानों के लिए आ गयी खुशखबरी, PM मोदी इस दिन जारी करेंगे 19वीं किस्त के 2000-2000 रुपये.

 

 

PM Kisan 19th Installment: किसानों के बड़ी खुशखबरी आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर से देश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच साझा करेंगे। ये जानकारी राज्य के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने प्रेस वार्ता में दी है।

   

उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट परिसर में प्रधानमंत्री की यह सभा खास तौर पर किसानों के लिए होगी. उनके लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा है। समारोह में राज्य के राज्यपाल, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उपमुख्यमंत्रियों के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के कई मंत्री भी शामिल होंगे।

मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि अकेले बिहार में किसान सम्मान निधि के 80 लाख लाभार्थी हैं। यह सौभाग्य की बात है कि बिहार की धरती से देश के किसानों के खाते में योजना की राशि जारी होगी। प्रधानमंत्री जब आएंगे तो किसानों के हित और कल्याण की बातें होंगी। बिहार के किसानों के हित के लिए केंद्रीय बजट में प्रावधान किए गए हैं।

मखाना की खेती मिथिला, कोसी और भागलपुर क्षेत्र में होती है। बजट के जरिए एक बड़ी खुशखबरी मिली है। यहां मखाना बोर्ड की स्थापना होगी। भागलपुर में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनने से फसलों का उत्पादन विदेशों तक जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान विधायक ललन पासवान, विधायक ई. शैलेंद्र, एमएलसी डॉ. एनके यादव आदि मौजूद थे।

मंत्री ने विभागीय अधिकारी के साथ की समीक्षा :

भागलपुर परिसदन पहुंचने से पहले कृषि मंत्री ने डीएम और विभागीय अधिकारी के साथ एयरपोर्ट परिसर का निरीक्षण किया। यहां करीब पांच हेलीपैड बनाए जाएंगे। सभा स्थल पर हैंगर भी लगाए जाएंगे। परिसदन में कृषि सचिव, डीएम, बीएयू, डीडीसी और कृषि विभाग के अधिकारी के साथ कार्यक्रम की कार्ययोजना की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कृषि विभाग के लोग काफी उत्साहित हैं।

मंत्री ने कहा कि वे चार-पांच दिनों तक भागलपुर में रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारी के साथ ही सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की कमियों को देखेंगे। अन्य अस्पतालों का भी औचक निरीक्षण करेंगे। मंत्री के भागलपुर पहुंचने से पहले विभाग के सचिव ने डीएम और एसएसपी के साथ बैठक की। एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। हेलीपैड और यातायात रूट पर भी चर्चा की गई।

एनडीए कार्यकर्ता घर-घर जाकर करेंगे जनसंपर्क :

प्रधानमंत्री की एयरपोर्ट पर होने वाली सभा को लेकर मंत्री मंगल पांडेय गुरुवार को वृंदावन में एनडीए पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। एनडीए के सभी पांच घटक दलों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

Leave a Comment