National Democratic Alliance (एनडीए) में सीट बंटवारे को लेकर मंथन तेज हो गया है। Bharatiya Janata Party (भाजपा) गठबंधन में अंतिम सहमति बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार देर रात भाजपा के बिहार प्रदेश चुनाव प्रभारी Dharmendra Pradhan खुद Chirag Paswan के आवास पहुंचे। उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री Nityanand Rai भी मौजूद रहे।

इससे पहले नित्यानंद राय दो बार चिराग पासवान से मुलाकात कर चुके हैं। मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में नित्यानंद राय ने कहा था, “ऑल इज वेल।” वहीं चिराग पासवान ने भी संकेतों में सहमति जताते हुए कहा, “जल्द बताएंगे।”

दोहरी रणनीति पर चिराग पासवान
पसंदीदा सीटों को लेकर Lok Janshakti Party (Ram Vilas) अध्यक्ष चिराग पासवान दोहरी रणनीति पर चल रहे हैं। उन्होंने पटना में पार्टी की इमरजेंसी बैठक बुलाई, जबकि खुद दिल्ली में भाजपा नेताओं से मुलाकात की। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अगर बात बनती है तो वे गठबंधन में रहेंगे, अन्यथा “अकेला चलो” की राह पर बढ़ेंगे।
लोजपा (आर) 24 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है, लेकिन विवाद कुछ पसंदीदा सीटों को लेकर है।

दूसरी ओर भाजपा का कहना है कि गठबंधन मजबूत है और जल्द ही फैसला हो जाएगा। सूत्रों के अनुसार, 13 अक्टूबर को एनडीए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हो सकती है।

जदयू 105 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, छह विधायकों का टिकट कटेगा
Janata Dal (United) (जदयू) 105 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस बार छह सिटिंग विधायकों के टिकट काटे जाने की संभावना है। टिकट कटने के डर से दो विधायक पहले ही Rashtriya Janata Dal में शामिल हो चुके हैं। पार्टी इस वक्त चिराग पासवान, Jitan Ram Manjhi और Upendra Kushwaha के साथ समीकरण बनने का इंतजार कर रही है।

गुरुवार को मुख्यमंत्री Nitish Kumar की मौजूदगी में हुई बैठक में संभावित उम्मीदवारों की जीत की संभावना पर चर्चा हुई। जिन विधायकों के टिकट कटने की बात है, उनमें से कई के खिलाफ पार्टी लाइन से भटकने के आरोप लगे हैं।
मोकामा से अनंत सिंह भरेंगे पर्चा
सीट शेयरिंग पर अंतिम सहमति बनने से पहले ही मोकामा सीट पर हलचल तेज हो गई है। बाहुबली पूर्व विधायक Anant Singh ने 14 अक्टूबर को मोकामा सीट से नामांकन करने का ऐलान किया है। इसे लेकर उन्होंने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें केंद्रीय मंत्री Lalan Singh की तस्वीर और जदयू का चुनाव चिन्ह भी शामिल है।
आधिकारिक बयान और आगे की रणनीति
भाजपा नेताओं ने संकेत दिए हैं कि सीट बंटवारे को लेकर अंतिम सहमति जल्द बन जाएगी। “गठबंधन मजबूत है और सभी दल एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे,” नित्यानंद राय ने कहा। जदयू की ओर से भी स्पष्ट किया गया है कि उम्मीदवारों की सूची पर अंतिम मुहर जल्द लगाई जाएगी।

स्थानीय राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अगर सीट बंटवारे में सभी दलों की पसंद का संतुलन बन गया, तो यह एनडीए के लिए चुनावी मजबूती का संकेत होगा। लेकिन अगर मतभेद गहराए, तो इसका असर चुनावी समीकरणों पर पड़ सकता है।

