निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने रविवार को प्रेस वार्ता कर अपनी लोकप्रियता और कामकाज को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके व्यूज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अधिक हैं। “मेरे व्यूज 96 मिलियन हैं, जबकि पीएम मोदी के 94 मिलियन। मेरी ताकत पीएम, सीएम या डीएम नहीं, बल्कि जनता है,” उन्होंने कहा। यह बयान उन्होंने पूर्णिया एयरपोर्ट उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने से जुड़े सवाल के जवाब में दिया।
“20 साल पहले जनता से किया वादा पूरा हुआ”
पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट का शुभारंभ सीमांचल और कोसी की जनता के लिए ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने दावा किया कि सांसद बनने के बाद उन्होंने लगातार संसद में आवाज उठाई, जिसका नतीजा आज हवाई सेवा शुरू होने के रूप में सामने आया। उन्होंने कहा— “यह सपना मैंने 20 साल पहले पूर्णिया की जनता से वादा किया था, जो आज पूरा हो रहा है।”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उड्डयन मंत्री और रेल मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उपलब्धि किसी नेता की नहीं बल्कि जनता के संघर्ष की जीत है।
विपक्षी नेताओं पर निशाना
सांसद ने जेडीयू और बीजेपी नेताओं पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि ललन सिंह और संजय झा जैसे नेता जनता से कट चुके हैं और केवल बयानबाजी तक सीमित हैं। गिरिराज सिंह पर निशाना साधते हुए बोले— “तीन बार मंत्री रहने के बावजूद अपने क्षेत्र में एक भी फैक्ट्री नहीं ला पाए।”
नगर निगम की बदहाली पर भी उन्होंने सवाल उठाए और कहा कि 16 साल से नगर निगम बीजेपी के पास है, लेकिन नाले तक का निर्माण ढंग से नहीं हुआ, सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
“राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव”
महागठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सभी दल एकजुट हैं और राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे। “तेजस्वी यादव का बयान पूरे महागठबंधन के लिए था, इसमें किसी पद को लेकर खींचतान नहीं है,” उन्होंने स्पष्ट किया।
विशेष पैकेज की मांग
पप्पू यादव ने एनडीए नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि यदि वे सचमुच जनता का भला चाहते हैं तो बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज की मांग करें। उन्होंने कहा कि बिहार में एक भी सरकारी अस्पताल ऐसा नहीं है, जहां हर तरह की जांच और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो।


