Missing Girl : गुमशुदा लड़की की तलाश
जमुई जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र के बनगामा गांव की एक लड़की अपने परिवार से नाराज होकर घर से निकल गयी है। यह 18 मई 2025 से लापता है। इस संबंध में लड़की के पिता भुनेश्वर साह उर्फ भदय साह ने सिमुलतला थाना में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी है। इस मामले में पुलिस ने आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार इस लड़की का नाम इसका नाम प्रतिमा कुमारी उर्फ छोटी कुमारी है। यह अपने परिवार से नाराज होकर घर से निकल गयी है। यह जमुई जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र के बनगामा गांव निवासी भुनेश्वर साह उर्फ भदय साह की पुत्री है। यह 18 मई 2025 से लापता है। इसकी आयु 20 वर्ष है, रंग गोरा और लंबाई 5 फीट 5 इंच है। यदि कोई भी इस लड़की को कहीं देखते है या इसके बारे में कुछ भी पता चले तो कृपया मोबाइल नंबर 8409412935/7488136846 पर संपर्क कर जानकारी दें।

जानकारी देने वाले का पूरा परिवार आभारी रहेगा और साथ ही उनको दस हजार रुपये नगद (10,000/-) राशि का इनाम भी दिया जाएगा। साथ ही इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें, ताकि लापता हुई लड़की तक यह मैसेज पहुंचे।

लड़की का नाम एवं पता :
नाम – प्रतिमा कुमारी (छोटी कुमारी),
उम्र – करीब 20 वर्ष
पता – CO-भुनेश्वर साह, संगीता देवी ग्राम-सिमुलतला, पो० + थाना सिमुलतला,
जिला जमुई, 811316 (बिहार)
एफ. आई. आर. न. 49/2025
संपर्क करें 8409412935/7488136846
सिमुलतला थाना (SHO): 9431822670
इनाम की राशि : 10000/-




