Bihar

Bihar Police : बिहार पुलिस अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सीएम नीतीश 28 जून को 21391 सिपाहियों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Police : बिहार पुलिस अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सीएम नीतीश 28 जून को 21391 सिपाहियों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र.

 

Bihar Police : बिहार पुलिस के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 28 जून को केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के माध्यम से नवचयनित 21 हजार 391 सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना के बापू सभागार में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के रूप में यह बड़ा कार्यक्रम होगा।

 

चयन पर्षद ने 9 मई 2025 को 21391 सिपाहियों की बहाली का अंतिम परिणाम जारी किया था। फिलहाल इन सिपाहियों के अपने आवंटित जिले में योगदान की प्रक्रिया चल रही है। जानकारी के अनुसार 21391 कांस्टेबलों की बहाली 2023 में शुरू हुई थी। परीक्षा के लिए 17.87 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

इसकी लिखित परीक्षा अगस्त 2024 में छह चरणों में ली गई थी, जिसमें 11.95 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसके बाद 9 दिसंबर 2024 से 10 मार्च 2025 तक शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई थी। इस दौरान दस्तावेजों की जांच भी की गई थी। शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार कर अंतिम परीक्षा परिणाम जारी किया गया था।

101 सहायक आर्किटेक्ट को मिला नियुक्ति पत्र :

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को 101 सहायक आर्किटेक्ट को नियुक्ति पत्र दिया। इनकी नियुक्ति भवन निर्माण विभाग में की जाएगी। यह कार्यक्रम पटना के संवाद कक्ष में आयोजित किया गया था। इस मौके पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद थे।