Bihar

LNMU PG Admission 2024 : एलएनएमयू में पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

LNMU PG Admission 2024 : एलएनएमयू में पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ी.

 

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में पीजी प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-26) में नामांकन के लिए आवेदन अब 23 सितंबर तक जमा होंगे। पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर निर्धारित थी। बिना विलंब शुल्क के आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर को ही संपन्न हो चुकी है। अब विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन जमा किए जा रहे हैं।

 

डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय कुमार यादव ने बताया कि विभिन्न छात्र संगठनों की ओर से आवेदन की तिथि विस्तार का अनुरोध किया गया था, जिसपर विचार के बाद कुलपति के निर्देश पर आवेदन के लिए दो दिनों की समय सीमा बढ़ा दी गई है। अब छात्र-छात्राएं विलंब शुल्क के साथ 23 सितंबर तक आवेदन जमा कर सकेंगे। आवेदन की तिथि बढ़ने से शेडॺूल में आंशिक परिवर्तन हुए हैं। पहले औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन 23 को होना था जो अब 25 को किया जाएगा।

छात्र-छात्राएं त्रुटियों का सुधार अब 26 व 27 सितंबर को करेंगे। आगे का शेडॺूल यथावत रहेगा। पहली चयन सूची दो अक्टूबर को जारी होगी। चार से 15 अक्टूबर तक नामांकन लिया जाएगा और 17 अक्टूबर से नए सत्र का शुभारंभ किया जाएगा। बता दें कि विवि के पीजी विभागों एवं स्नातकोत्तर अध्ययन वाले कॉलेजों में कुल 24 विषयों की कुल 14 हजार 460 सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया आठ सितंबर से चल रही है।

डीएसडब्ल्यू प्रो. यादव ने बताया कि पीजी प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए शनिवार की शाम तक 40 हजार 705 छात्र-छात्राओं ने अपना ऑनलाइन आवेदन जमा कर शुल्क का भुगतान कर लिया है, जबकि कुल 48 हजार 477 छात्र-छात्राएं ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों में आवेदन का आंकड़ा 42 हजार पार कर सकता है। बता दें कि पीजी में नामांकन के लिए इस बार सर्वाधिक आवेदन मिले हैं। विगत सत्र की अपेक्षा अब तक 32 फीसदी अधिक आवेदन मिल चुके हैं। बता दें कि पीजी सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए 30 हजार 860 आवेदन, जबकि पीजी सत्र 2022-24 में नामांकन के लिए 26 हजार 160 आवेदन प्राप्त हुए थे।