Bihar

Lalu Yadav: लालू यादव की बढ़ने वाली है टेंशन! अदालत पहुंचा हत्या का 30 साल पुराना मामला.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Lalu Yadav: लालू यादव की बढ़ने वाली है टेंशन! अदालत पहुंचा हत्या का 30 साल पुराना मामला.

 

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एक 30 साल पुराना हत्या का मामला मुजफ्फरपुर की अदालत में दायर किया गया है। इस मामले में लालू प्रसाद पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है, जिसके बाद हिंसा भड़की और एक व्यक्ति की हत्या हो गई थी।

   

परिवादी राजीव रंजन ने मुजफ्फरपुर के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट में इस मामले में दायर परिवाद में अपना आरोप दर्ज कराया है। उनके अनुसार, लालू प्रसाद ने 1994 में पटना के गांधी मैदान में एक भड़काऊ भाषण दिया था, जिसके बाद उनके पिता की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में लालू प्रसाद को जातिय उन्माद में अपने भाषण की जिम्मेदारी दी जा रही है।

राजीव रंजन ने अपने परिवाद में यह भी दावा किया है कि इस घटना में उनके पिता के अलावा और लोग भी हत्या के शिकार हुए थे। उनके पिता तब बिहार पीपुल्स पार्टी के मुजफ्फरपुर पश्चिमी अध्यक्ष थे।

कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की तिथि निर्धारित कर दी है और आगामी 19 जुलाई को इस मामले की सुनवाई करेगा। इस मामले में आगामी दिनों में और तथ्यों का पता चलने की उम्मीद है।

 

 

Leave a Comment