K K Pathak : बिहार शिक्षा विभाग से हटाए गए केके पाठक, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की जिम्मेदारी.

छुट्टी पर चल रहे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) केके पाठक को राज्य सरकार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की जिम्मेदारी सौंप दी है। वे बिपार्ड के महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार में पूर्ववत रहेंगे। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ शिक्षा विभाग के एसीएस के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे।

   

नवादा और भोजपुर के जिलाधिकारियों की पुन: नियुक्ति

चुनाव आयोग के आदेश पर हटाए गए नवादा और भोजपुर के जिलाधिकारियों को पुनः उनके जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। समाज कल्याण विभाग के निदेशक राजकुमार को भोजपुर का डीएम और बिहार राज्य बीज निगम के प्रबंध निदेशक आशुतोष कुमार वर्मा को नवादा का डीएम नियुक्त किया गया है।

नई जिम्मेदारियों की अधिसूचना

सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को 10 आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपने की अधिसूचना जारी की। वित्त विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी को गृह विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है।

 

नवादा और भोजपुर के एसपी का भी तबादला

प्रमोद कुमार यादव को भोजपुर जबकि अम्ब्रीश राहुल को फिर से नवादा का एसपी बनाया गया है। भोजपुर के एसपी नीरज सिंह को एआईजी (निरीक्षण) और नवादा के एसपी कार्तिकेय के. शर्मा को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, पटना में एआईजी बनाया गया है।

इस प्रशासनिक फेरबदल से राज्य में विभिन्न विभागों में नई ऊर्जा और दिशा की उम्मीद की जा रही है।

   

Leave a Comment