Bihar

Indian Railway : बिहार में शुरू होगी दर्जनभर समर स्पेशल ट्रेन, यहां देखें लिस्ट.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Indian Railway : बिहार में शुरू होगी दर्जनभर समर स्पेशल ट्रेन, यहां देखें लिस्ट.

 

गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। इसी क्रम में सहरसा-सरहिंद और दरभंगा-अमृतसर के बीच विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके अलावा, बरौनी से उधना और पटना से नई दिल्ली के लिए एक-एक वन-वे स्पेशल ट्रेन का भी संचालन किया जाएगा।

 

पटना-नई दिल्ली समर स्पेशल

गाड़ी संख्या 04049, पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल, 17 जून (सोमवार) को पटना जंक्शन से रात 9:30 बजे रवाना होकर आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज और कानपुर होते हुए मंगलवार को शाम 3:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

सहरसा-सरहिंद समर स्पेशल

गाड़ी संख्या 05575, सहरसा-सरहिंद स्पेशल, 17 जून और 24 जून (सोमवार) को सहरसा से शाम 7:30 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को रात 12:05 बजे सरहिंद पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05576, सरहिंद-सहरसा स्पेशल, 19 जून और 26 जून (बुधवार) को सरहिंद से रात 2:00 बजे रवाना होकर गुरुवार को दिन 9:45 बजे सहरसा पहुंचेगी। इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 20 कोच होंगे और यह ट्रेन मानसी, खगड़िया, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल और नरकटियागंज सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।

दरभंगा-अमृतसर समर स्पेशल

गाड़ी संख्या 05559, दरभंगा-अमृतसर स्पेशल, 17 जून और 24 जून (सोमवार) को दरभंगा से रात 8:20 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को रात 1:25 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05560, अमृतसर-दरभंगा स्पेशल, 19 जून और 26 जून (बुधवार) को अमृतसर से सुबह 4:25 बजे रवाना होकर गुरुवार को दिन 11:00 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास के 14 कोच और साधारण श्रेणी के 2 कोच होंगे। यह ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और छपरा सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।

बरौनी-उधना समर स्पेशल

गाड़ी संख्या 09018, बरौनी-उधना स्पेशल, 17 जून (सोमवार) को बरौनी से रात 10:00 बजे रवाना होगी और पाटलिपुत्र, आरा, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर के रास्ते बुधवार को सुबह 6:00 बजे उधना पहुंचेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास के 18 कोच होंगे, जो अनारक्षित कोटि के होंगे।

इन समर स्पेशल ट्रेनों का उद्देश्य यात्रियों को गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रा की सुविधा प्रदान करना है, जिससे वे बिना किसी असुविधा के अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।