Bihar

Road Accident : बिहार में भीषण सड़क हादसा ! ट्रक-हाइवा की टक्कर के बाद लगी आग, हाइवा चालक की मौत

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Road Accident : बिहार में भीषण सड़क हादसा ! ट्रक-हाइवा की टक्कर के बाद लगी आग, हाइवा चालक की मौत

 

Road Accident : बिहार के भागलपुर में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसा जिले के नवगछिया अनुमंडल के झंडापुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-31 पर हरैया ढाला के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक और हाइवा की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, जो तेजी से फैल गई और दोनों वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गए। इस हादसे में हाइवा के चालक की मौत हो गई। घटना के बाद नेशनल हाईवे पर अफरातफरी मच गई और सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। घंटों तक यातायात बाधित रहा।

 

मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। ट्रक की गति काफी तेज थी और चालक नींद में था, जिसके कारण वह वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। टक्कर के बाद वाहनों में आग लग गई और आग इतनी तेजी से फैली कि दोनों वाहन जलकर राख हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक पूर्णिया की ओर जा रहा था, जबकि हाइवा नवगछिया से खगड़िया जा रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों में तुरंत आग लग गई और जलकर राख हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही झंडापुर थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों वाहन पूरी तरह जल चुके थे। इस हादसे के कारण नेशनल हाईवे-31 पर लंबा जाम लग गया। यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

सुचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को नियंत्रित किया और लोगों के लिए वैकल्पिक मार्ग मुहैया कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जले हुए वाहनों को सड़क से हटाने का काम जारी है।