Samastipur

Samastipur Crime : समस्तीपुर में पैक्स अध्यक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग, जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur Crime : समस्तीपुर में पैक्स अध्यक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग, जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे.

 

Samastipur Crime News : समस्तीपुर में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। अपराधी एक के बाद एक अपराध की वारदातों को बेखौफ अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। इसी क्रम में रविवार देर रात अपराधियों ने हलई थाना क्षेत्र के दरबा में पैक्स अध्यक्ष के घर पर धावा बोलकर गोलीबारी की है। हालांकि इस फायरिंग में पैक्स अध्यक्ष अशोक कुमार राय बाल-बाल बच गए। दौरान बदमाशों ने करीब 10 राउंड फायरिंग की गयी है। घटना की सूचना पर पुलिस सुबह घटनास्थल पर पहुंची। मौके से 3 खोखा बरामद हुआ है।वहीं गांव में गोलीबारी की घटना से दहशत का माहौल है।

 

इस घटना के बारे में पैक्स अध्यक्ष अशोक कुमार राय ने बताया कि गांव में एक लड़की की शादी थी। उस शादी समारोह में शामिल होने के बाद वे देर रात करीब 2 बजकर 20 मिनट पर घर पहुंचे। घर पहुंचते ही अचानक अपराधियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि फायरिंग जमीन विवाद को लेकर हुई है। गांव के10 कट्ठा जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसको लेकर मुझे जान से मारने की नीयत से ही फायरिंग की गई है।

इस मामले हलई थाना प्रभारी रोशन कुमार ने बताया, ‘जमीन विवाद से जुड़ा मामला लग रहा है। पीड़ित से लिखित आवेदन मांगा गया है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है। पीड़ित परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिया गया है।

बता दें कि इससे पहले रविवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर रुदौली गांव में बाइक सवार बदमाशों ने एक किराना दुकानदार को अर्जुन राय के पुत्र जय राम सत्यम (37) सीने में गोली मारकर फरार हो गये। घटना के बाद जख्मी को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। लेकिन परिजनों ने उसे शहर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।