Bihar

Four Expressway In Bihar: चार एक्सप्रेसवे बदलेंगे बिहार की सूरत, चार घंटे में राज्य के किसी भी कोने तक पहुंचना हो सकेगा संभव.

Bihar Politics: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य में चार एक्सप्रेसवे बन रहे हैं. इनके निर्माण के बाद बिहार में कहीं से कहीं भी महज चार घंटे में पहुंचा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, तत्कालीन मंत्री नंदकिशोर यादव ने पहले छह घंटे में कहीं से कहीं भी पहुंचाने का संकल्प लिया. इसे पूरा किया गया.

उसके बाद फिर राज्य में सड़कों का जाल बिछना शुरू हुआ जिसके कारण पांच घंटे में कहीं से कहीं भी पहुंचा जाने लगा. अब इन चारों एक्सप्रेसवे के बनने के बाद चार घंटे में बिहार में कहीं से कहीं की दूरी तय की जा सकेगी. वे रविवार को बिहार विधानसभा के ऑडिटोरियम में विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव की पुस्तक ‘ विकास के प्रतिमान ‘ के विमोचन समारोह में बोल रहे थे.

किताबों से अधिक मैंने नंदकिशोर यादव को पढ़ा है- अवधेश नारायण सिंह
विधान परिषद अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि किताबों से अधिक उन्होंने नंदकिशोर यादव को पढ़ा है. उन्होंने दिवंगत नेता सुशील कुमार मोदी पर विधान परिषद से किताब छपवाने की बात कही. इसमें नंदकिशोर यादव से सहयोग मांगा. बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने पुराने दिनों की यादें साझा कीं.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि नंदकिशोर यादव अनुशासन के लिए जाने जाते हैं. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि पटना में पुलिस अधिकारी रहने के समय से वे नंदकिशोर यादव को जानते हैं.

नंदकिशोर यादव ने मुझे भाजयुमो का अध्यक्ष बनाया – मंगल पांडेय
स्वास्थ्य व कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि नंदकिशोर यादव ने ही उन्हें भाजयुमो का प्रदेश अध्यक्ष बनाया. नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि नंदकिशोर यादव के सड़क में किये कार्यों को आगे बढ़ाने का अवसर मिला. मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि इस पुस्तक में मेरी राजनीतिक यात्रा की झलक है.

Recent Posts

Bihar News : बिहार के इस जिले में होगा ओपन एयर थिएटर का निर्माण, फिल्मों और वीडियो एलबम की होगी शूटिंग.

Bihar Tourism : पर्यटन विभाग की ओर से बिहार के बांका जिला में तीन करोड़…

5 hours ago

AIDS Patients in Bihar: बिहार में 88 हजार से अधिक एड्स रोगी, सरकारी अस्पतालों में मुफ्त मिल रही 635 प्रकार की दवाएं.

AIDS Patients in Bihar: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि देश…

7 hours ago

Migration in Bihar : घर में मिलने लगा रोजगार, बिहार से पलायन की घटी रफ्तार.

Migration in Bihar: काम-धंधे और रोजगार के लिए बिहार से दूसरे राज्य जाने वाले कामगारों…

8 hours ago

Bihar Road Ambulance : बिहार की सड़कों को दुरुस्त करेगी रोड एम्बुलेंस.

बिहार के शहरी इलाकों की तर्ज पर अब गांव की सड़कों को भी रोड एम्बुलेंस…

9 hours ago

Fact Check : खेसारी लाल यादव की हार्ट अटैक से मौत, जानें वायरल खबर की सच्चाई क्या है?

Fact Check: सोशल मीडिया पर खबरें वायरल होना एक आम बात हो गई है. कभी-कभी…

10 hours ago