Bihar News : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना पुलिस ने एक फर्जी एमवीआई को उसके चालक समेत गिरफ्तार किया है। मौके से एक वाहन भी जब्त किया गया है। आरोप है कि फर्जी एमवीआई नेशनल हाईवे पर ट्रक और पिकअप चालकों से वसूली कर रहा था। थाने में दोनों से पूछताछ की जा रही है।

पिकअप चालक की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई :

बताया गया है कि कांटी पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि हाईवे पर एमवीए द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। शिकायत मिलने के बाद कांटी पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। इसी बीच शनिवार की देर रात करीब 2 बजे एक पिकअप चालक ने कांटी थानेदार रामनाथ प्रसाद को बताया कि उसके पास सारे कागजात हैं, इसके बावजूद उससे पैसे मांगे जा रहे हैं।



पहचान पत्र मांगे जाने पर अवैध वसूली का खुलासा हुआ :
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। थाने में जब खुद को एमवीआई बताने वाले व्यक्ति से उसका पहचान पत्र मांगा गया तो वह टालमटोल करने लगा। थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह फर्जी एमवीआई है। वह अवैध तरीके से पैसे की वसूली करता है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान छपरा जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र निवासी राम भजन प्रसाद के पुत्र राज कुमार प्रसाद के रूप में हुई है। उसके चालक का नाम मो. शमीम आलम है, जो छपरा के टाउन थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
फर्जी एमवीआई के साथ कोई पुलिसकर्मी नहीं था मौजूद :
कांटी थाना प्रभारी रामनाथ प्रसाद ने बताया कि दरभंगा मोड़ के पास एमवीआई द्वारा रंगदारी मांगने के मामले की सत्यता की जांच के लिए गश्ती पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया था। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा कि एक पिकअप रुकी हुई है। एक व्यक्ति खुद को एमवीआई बता रहा था। उसका चालक भी साथ था, हालांकि, उसके साथ कोई पुलिसकर्मी नहीं था। इसके बाद गश्ती कर रही पुलिस टीम को शक हुआ। पूरे मामले को लेकर कांटी थाना प्रभारी रामनाथ प्रसाद ने बताया कि दरभंगा मोड़ के पास से फर्जी एमवीआई को उसके ड्राइवर के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि आरोपी एनएच पर वसूली करते थे। दोनों के पास कोई आईडी कार्ड नहीं है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।