Bihar

Bihar News : बिहार में दर्दनाक हादसा ! घर में सो रहे दो भाई जिंदा जले, बेटों को बचाने में पिता भी झुलसे.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar News : बिहार में दर्दनाक हादसा ! घर में सो रहे दो भाई जिंदा जले, बेटों को बचाने में पिता भी झुलसे.

 

 

Bihar News : बिहार के खगड़िया जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत बंगलिया गांव में रविवार को हुई अगलगी की घटना में घर में सो रहे दो मासूम भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। बेटे को बचाने के प्रयास में पिता भी झुलस गया। मृतकों की पहचान संजय सिंह के पांच वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार और दो वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है। जबकि पिता संजय भी झुलस गया है। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद वहां अफरातफरी का माहौल हो गया।

   

घटना की सुचना पर दमकल की पांच छोटी गाड़ियां पहुंची। जिसके बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। इधर, घटना की सूचना के बाद सदर एसडीपीओ मुकुल रंजन और चौथम सीओ रवि राज तथा मानसी थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार भी पहुंचे।

जानकारी के अनुसार अगलगी की घटना में बंगलिया गांव के संजय सिंह और अजय सिंह के दो घर भी पूरी तरह जलकर राख हो गए। इस घटना में लाखों की क्षति का अनुमान है। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई। आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि रविवार को अचानक घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई। ग्रामीणों की मदद से जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक उसने चार घरों को अपनी चपेट में ले लिया था।

घटना के वक्त घर में दो भाई-बहन सो रहे थे। उनके पिता संजय सिंह सन्नी और सूरज को घर से बाहर निकालने के लिए दौड़े, लेकिन बच्चे को नहीं बचा सके। फिर चादर गिरने से बच्चे घर के अंऔदर ही रह गए। आग ने इतना भयानक रूप ले लिया था कि बच्चे को घर से बाहर नहीं निकाला जा सका। इस दौरान बच्चों की घर में ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई। इधर, चौथम सीओ रवि राज ने बताया कि अगलगी की घटना में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पीड़ित परिवार को अनुग्रह राशि देने की प्रक्रिया की जा रही है।

Leave a Comment