Doctor Suicide Case: गया. रविवार की सुबह गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीजी होस्टल में डॉ. वंदना का शव बरामद हुआ. उनके कमरे में उनका शव पंखे से झूलता हुआ बरामद हुआ है. घटना के बाद हॉस्टल में अफरा तफरी मची रही. कमरे के आगे लोगों की भीड़ लग गई. सूचना मिलते ही मगध मेडिकल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. पुलिस ने लोगों की मदद से शव को नीचे उतारा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी चल रही है.
मुजफ्फरपुर की रहने वाली थीं डॉ. वंदना
अब तक मिली जानकारी के अनुसार डॉ. वंदना अस्पताल के स्त्री रोग विभाग में पीजी कर रही थीं. वह पीजी फस्ट ईयर की छात्रा थी. वंदना मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर की रहनेवाली थीं. आशंका है कि उन्होंने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. पुलिस भी मामले को आत्महत्या का ही बता रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी खुलासा हो पाएगा. मामले में कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
छात्रा के परिजनों को सूचना दी गई है. मगध मेडिकल थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हॉस्टल कैंपस में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. पीजी हॉस्टल में रह रहे छात्राओं से भी मृतक के बारे में पूछताछ की जा रही है. मगध मेडिकल थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद हीं कुछ कहा जा सकता है. पुलिस मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से तफ्तीश में जुटी है.