Bihar

Bihar News: दिल्ली कोचिंग हादसे में बिहार की बेटी तान्या की गई जान, मौत से सदमें में परिवार

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar News: दिल्ली कोचिंग हादसे में बिहार की बेटी तान्या की गई जान, मौत से सदमें में परिवार

 

दिल्ली के राजेन्द्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर की बेसमेंट में पानी भरने के कारण शनिवार की रात तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। तीन छात्रों में शामिल एक छात्र तान्या बिहार के औरंगाबाद स्थित नवीनगर की रहने वाली थी। वह पिछले डेढ साल से दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी लेकिन इस हादसे में उसकी जान चली गई।

   

इस हादसे के बाद पूरा परिवार सदमें में है। परिजनों को घटना की जानकारी समाचार चैनल पर मिली। इसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों ने दिल्ली में रहने वाले अपने रिश्तेदारों से संपर्क किया तो पता चला की कोचिंग के बेसमेंट में पानी में डूबकर तान्या की मौत हो गई है। 24 वर्षीय तान्या नवीनगर के मस्जिद गली में रहने वाले विजय सोनी की बेटी थी।

तान्या के पिता इंजीनियर हैं और अपनी पत्नी के साथ तेलंगाना में रहते हैं। गांव में उनके पैतृक आवास पर लोगों का तांता लगा हुआ है। परिजन बताते हैं कि तान्या पढ़ने में कापी तेज थी। उसकी लगन को देखकर परिजनों को आशा थी कि वह यूपीएससी में सफलता जरूर हासिल करेगी लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। घटना की जानकारी मिलने के बाद तान्या के माता-पिता और परिजन दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

Leave a Comment