Bihar

Cyber Crime : बिहार में साइबर अपराधियों ने जाल में फंसा व्यवसायी का किया अपहरण, फिर कर दी हत्या.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Cyber Crime : बिहार में साइबर अपराधियों ने जाल में फंसा व्यवसायी का किया अपहरण, फिर कर दी हत्या.

 

 

Cyber Crime : बिहार के राजधानी पटना से साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक जालसाजों ने गुजरात के एक बड़े व्यवसायी को झांसा देकर पटना बुलाया था और उन्हें अगवा कर उगाही करने की कोशिश की। दो दिन साथ रखने के बाद भी जब जालसाजों को उनके पास से कुछ हाथ नहीं लगा तो फिर व्यवसायी की हत्या कर शव को जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे फेंक दिया।

   

जानकारी के मुताबिक घोसी थाना पुलिस को यह शव 12 अप्रैल की सुबह झुमकी गांव एवं मननपुर गांव के बीच में मिला था। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पहचान के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया। इसी बीच सूचना मिली कि 11 अप्रैल को गुजरात के एक व्यापारी की गुमशुदगी पटना एयरपोर्ट थाने में दर्ज है। जब मिलान किया गया तो शव की पहचान हो गई। इसके बाद पुलिस ने पुरे मामले की जांच शुरू की तो पूरा मामला परत दर परत खुलता चला गया। जिसमें यह पता चला कि ये व्यवसायी साइबर फ्रॉड के शिकार हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक जालसाजों के जाल में फंसकर वह 10 अप्रैल को गुजरात से पटना आए थे. पटना एयरपोर्ट पर उतरकर उन्होंने जालसाजों से संपर्क किया और इसके बाद से ही वह लापता हो गए। इसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पटना एयरपोर्ट थाने में की। पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर उनकी बात हुई थी, लेकिन उसके बाद से ही उनका फोन बंद बता रहा है। इस मामले में पुलिस को जांच में पता चला है कि बदमाशों ने व्यवसायी को अगवा करने के बाद नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र में 2 दिनों तक रखा था। इस दौरान बदमाशों ने उनसे उगाही की खूब कोशिश की, लेकिन जब कुछ हाथ नहीं लगा तो व्यवसायी की हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक व्यवसायी की पीट-पीटकर हत्या की गयी है। उसके शरीर पर कई जगह जख्म के गहरे निशान हैं। मामले का खुलासा होने के बाद पटना, नालंदा और जहानाबाद की पुलिस ने इस वारदात में अपराधियों का पता लगाने में जुट गई है। इसको लेकर साइबर अपराधियों की कुंडली भी खंगाली जा रही है। हालांकि अभी तक पुलिस ने इस संबंध में कोई सफलता नहीं मिल पायी है।

Leave a Comment