Patori

Samastipur News : समस्तीपुर में चोरी की घटना में वृद्धि ! बंद मकान से 10 लाख की चोरी, अलमारी से जेवर और नकदी गायब.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में चोरी की घटना में वृद्धि ! बंद मकान से 10 लाख की चोरी, अलमारी से जेवर और नकदी गायब.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर में में चोरी और लूट की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले कुछ महीने से बाइकों से लेकर कई गांवों में अज्ञात चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। वहीं अब लूट की घटनाओं में भी इजाफा होने लगा है। इससे आम जनता भयभीत नजर रही है। ताजा मामला जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के नंदिनी की है, जहां से एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है।

   

जानकारी के अनुसार यहां चोरों ने बीती रात एक बंद घर को निशाना बनाया और अलमारी तोड़कर करीब 10 लाख रुपये के जेवरात और नकदी चुरा ली। बताया जाता है कि घटना के वक्त गृहस्वामी नागेश्वर ठाकुर अपनी पत्नी के साथ इलाज के लिए पटना गए हुए थे।

घटना के संबंध में पीड़ित नागेश्वर ठाकुर ने बताया कि वे कल अपनी पत्नी का इलाज कराने पटना गए थे। आज सुबह करीब 8 बजे जब वे घर लौटे तो घर का मुख्य दरवाजा खुला मिला। अंदर जाकर देखा तो अलमारी टूटी हुई थी और उसमें रखे जेवरात और नकदी गायब थे।

उन्होंने बताया कि घर में वे और उनकी पत्नी ही रहते हैं। उनके बेटे बाहर रहते हैं। बीती रात जब वे पटना गए हुए थे, तभी चोरों ने घर में घुसकर सोने का मंगलसूत्र, गले का चेन, दो कान की बाली, चार सोने की अंगूठी, 13 चांदी के सिक्के और नकदी चुरा ली। चोरी की कुल कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि एक साल पहले भी इसी वार्ड में दो घरों से करीब 11 लाख रुपए की चोरी हुई थी, लेकिन आज तक पुलिस उस मामले का उद्भेदन नहीं कर पाई है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है। घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआई रामकुमार को भेजा गया है। फिलहाल घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने और इलाके में रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की है।

Leave a Comment