Bihar

Sarkari Jobs : सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, अगले 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को देंगे नौकरी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Sarkari Jobs : सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, अगले 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को देंगे नौकरी.

 

Sarkari Jobs : बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। नीतीश सरकार चुनावों के मद्देनजर कई बड़े ऐलान कर रही है, जिसमें बिहार मूल की महिलाओं को नौकरियों और शिक्षा में 35 प्रतिशत आरक्षण और युवा बोर्ड के गठन जैसे फैसले शामिल हैं। इसी बीच, आज सीएम नीतीश कुमार ने एक और बड़ा ऐलान किया है। नीतीश सरकार ने 2025-30 के बीच 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोज़गार देने का ऐलान किया है। नीतीश कुमार ने खुद X पर एक पोस्ट के ज़रिए यह जानकारी दी।

 

8 लाख से ज़्यादा युवाओं को मिली सरकारी नौकरी :

सीएम नीतीश कुमार ने X पर एक पोस्ट में लिखा कि हमारी शुरू से ही यही सोच रही है कि राज्य के ज़्यादा से ज़्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियों में रोज़गार मिले। साल 2005 से 2020 के बीच 8 लाख से ज़्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। इस गति को और बढ़ाने के लिए हमने 2020 में निश्चय-2 में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और 10 लाख लोगों को रोज़गार देने का संकल्प लिया था। बाद में इसे बढ़ाकर 12 लाख सरकारी नौकरी कर दिया गया और 38 लाख रोज़गार के लक्ष्य निर्धारित किए गए।

उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा :

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब तक राज्य में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और लगभग 39 लाख युवाओं को रोज़गार दिया जा चुका है। 50 लाख से ज़्यादा युवाओं को रोज़गार और नौकरी देने का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। इसी क्रम में अगले पाँच वर्षों में यानी 2025-2030 के बीच लक्ष्य को दोगुना करके एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोज़गार देने का लक्ष्य रखा जा रहा है। इसके लिए निजी क्षेत्र में नौकरी और रोज़गार के नए अवसर पैदा किए जाएँगे। इसके लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा।