Bihar

BPSC 71st Preliminary Exam 2025 : 13 सितंबर को होगी बीपीएससी 71वीं की प्रारंभिक परीक्षा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

BPSC 71st Preliminary Exam 2025 : 13 सितंबर को होगी बीपीएससी 71वीं की प्रारंभिक परीक्षा.

 

बिहार लोक सेवा आयोग की एकीकृत 71वीं संयुक्त सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 13 सितंबर को होगी। आयोग ने परीक्षा तिथि वेबसाइट पर अपलोड करने के साथ ही अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे साझा किया है।

 

परीक्षा एक पाली में दोपहर बारह से दो बजे तक होगी। परीक्षा के लिए सभी 38 जिलों में केंद्र बनाए जाएंगे। केंद्रों की संख्या की जानकारी अभी नहीं दी गई है। परीक्षा में शामिल होने के लिए 4 लाख 70 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसबार 1298 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है।

प्राप्त रिक्तियों में सबसे अधिक पद प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के हैं। इसके लिए 502 रिक्तियां निकाली गई है। प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के 459 और वरीय उप समाहर्ता के 100 पद हैं। छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर एक घंटे पहले प्रवेश करा दिया जाएगा। परीक्षा की मॉनिटीरिंग आयोग कार्यालय से ऑनलाइन भी होगी।

आयोग ने कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए कई स्तर पर व्यवस्था की है। परीक्षा केंद्रों पर जैमर भी लगाए जाएंगे। परीक्षा से पूर्व कई स्तर पर अभ्यर्थियों की जांच की जाएगी। इधर 70वीं मुख्य परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन जारी है।