Bihar Weather Update : बिहार में गर्मी का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अप्रैल के आखिरी सप्ताह में बारिश का मौसम खत्म होते ही तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है। पिछले 24 घंटे में कई जिले ऐसे रहे जहां तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया। इनमें बक्सर, डेहरी, सासाराम, शिवहर जिले शामिल हैं। मंगलवार को सबसे अधिक तापमान गया में 42.8 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि सबसे कम तापमान सीवान के जीरादेई में 23.1 डिग्री रहा। गर्म हवाओं और उमस ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर दिया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और भी अधिक गर्मी पड़ने की चेतावनी जारी की है। राजधानी पटना में भी पारा 41 डिग्री के करीब पहुंच गया है।

5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट: मौसम विभाग ने 5 जिलों में भीषण लू और गर्म दिन और गर्म रात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें बक्सर, भोजपुर, अरवल, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद जिले शामिल हैं। जबकि तीन जिलों को छोड़कर शेष बिहार में येलो अलर्ट रहेगा। अररिया, पूर्णिया, किशनगंज में मौसम सामान्य रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में गर्मी और तेज हो सकती है। इन जिलों में लोगों को विशेष रूप से सतर्क रहने की सलाह दी गई है, जहां फिलहाल ऑरेंज अलर्ट है। दिन में जहां गर्म हवा आग की तरह बरसेगी, वहीं रात में चिपचिपी गर्मी बेचैन कर सकती है।

25 जिलों में येलो अलर्ट : उमस और तेज धूप का असर अब बिहार के 25 से ज्यादा जिलों में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने दिन में गर्मी और उमस को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सारण, सीवान, पटना, नालंदा, नवादा, गया, शेखपुरा, जमुई, समस्तीपुर, वैशाली, मधुबनी, सुपौल समेत कई जिले शामिल हैं। इन इलाकों में दिन के तापमान के साथ ही हवा में नमी भी बढ़ रही है, जिससे गर्मी का एहसास ज्यादा होगा।


मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी: बिहार में फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी की चेतावनी दी है। ऐसे में आम जनता से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें, स्वास्थ्य संबंधी सुझावों का पालन करें और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि दोपहर में घर से निकलते समय सिर को ढक कर निकलें। साथ में छाता रखें। साथ ही पानी और शिकंजी पीते रहें। भारी और तेल मसालेदार भोजन का सेवन कम से कम करें।

