Bihar

Bihar STET Exam 2025 : बिहार में 4 अक्टूबर से होगी माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET).

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar STET Exam 2025 : बिहार में 4 अक्टूबर से होगी माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET).

 

राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 12 तक के शिक्षकों की नियुक्ति से लेकर तबादला तक की तिथि तय कर दी गई है। बीपीएससी द्वारा चौथे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-4) लिये जाने के पहले माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) आयोजित की जाएगी।

 

इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 8 से 16 सितंबर तक लिये जाएंगे। 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक परीक्षा होगी। एक नवंबर को रिजल्ट जारी होगा। लगभग सभी विषयों की एसटीईटी होगी। वहीं, टीआरई-4 की परीक्षा 16 दिसंबर से 19 दिसंबर तक होगी। रिजल्ट 20 से 24 जनवरी 2026 तक प्रकाशित होगा।

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मंगलवार को विभागीय सभागार में प्रेस कांफ्रेंस में यह ऐलान किया। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल-प्लसटू में शिक्षक बनने की पात्रता के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एसटीईटी लेगी। शिक्षा मंत्री ने बताया कि टीआरई-4 के लिए जिलों से अब तक लगभग 28 हजार रिक्तियां आयी हैं।

हालांकि अभी कई जिलों में रिक्तियां आना बाकी है। जल्द ही रोस्टर तय कर बीपीएससी को रिक्तियां भेजी जाएंगी। इसके बाद बीपीएससी से आवेदन की तिथि जारी होगी। डोमिसाइल के प्रश्न पर शिक्षामंत्री ने बताया कि 14 प्रतिशत सीटों पर अन्य राज्यों के विद्यार्थी आ सकते हैं। कक्षा 9 से 12 तक के शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को एसटीईटी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।