बिहार में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी विद्यालयों को 11 से 15 जून तक बंद करने का आदेश दिया है। इस दौरान छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकों की भी छुट्टी रहेगी। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा द्वारा सोमवार को आदेश जारी किया गया।
मौसम विभाग की चेतावनी
शिक्षा विभाग के आदेश में बताया गया है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, 14 जून तक राज्य के अनेक स्थानों में उष्ण लहर (हीट वेव) की स्थिति बनी रहेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए 11 से 15 जून तक सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान विद्यालयों के शिक्षक भी अवकाश पर रहेंगे।
पहले भी दी गई थी छुट्टी
भीषण गर्मी को देखते हुए पहले भी राज्य के सभी स्कूलों को 8 जून तक बंद रखा गया था। इसके बाद स्कूल सोमवार को फिर से खुले, लेकिन अत्यधिक गर्मी और लू की स्थिति के कारण कई बच्चे बीमार पड़ गए।
इस स्थिति को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को 15 जून तक बंद रखने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार के इस फैसले से बच्चों और शिक्षकों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।