Bihar

Bihar Politics : तेज प्रताप यादव का बड़ा ऐलान, बोले- ‘हसनपुर सीट से ही लड़ेंगे आगामी विधानसभा चुनाव.’

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Politics : तेज प्रताप यादव का बड़ा ऐलान, बोले- ‘हसनपुर सीट से ही लड़ेंगे आगामी विधानसभा चुनाव.’

 

Bihar Politics : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने संकेत दिया है कि वे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी सीट नहीं बदलेंगे। कहा जा रहा है कि राजद से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप ने वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट से अपना मोह त्याग दिया है। हाल ही में दिए गए बयान में उन्होंने समस्तीपुर जिले की हसनपुर सीट पर फोकस करने की बात कही है, जहां से वे फिलहाल विधायक हैं।

 

तेज प्रताप हसनपुर से पहले महुआ से विधायक रह चुके हैं। कुछ महीने पहले उन्होंने महुआ पर दावेदारी जताई थी, जिसे लेकर राजद में सियासी ड्रामा देखने को मिला था। तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि वे हसनपुर से विधायक हैं। आने वाले दिनों में वे क्षेत्र का दौरा करेंगे, जनता के बीच जाएंगे, जनता दरबार के जरिए लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें संगठन से 6 साल के लिए निकाल दिया गया है, इसका मतलब यह नहीं है कि वे घर में कैद हो जाएं। वे अपने तरीके से घूमेंगे और लोगों के लिए काम करेंगे।

तेज प्रताप ने आगामी विधानसभा चुनाव में सीट बदलने से इनकार करते हुए कहा कि फिलहाल इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। वे हसनपुर से विधायक हैं और इसी पर फोकस कर रहे हैं। अभी सीट बदलने की कोई बात नहीं है। अगर कुछ होगा तो भविष्य में इसकी जानकारी देंगे।

तेज प्रताप यादव ने 2015 में वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट से राजद के टिकट पर जीत दर्ज की थी। 2020 में उनकी सीट बदल गई और वे हसनपुर से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे। वहीं, राजद ने उनकी जगह मुकेश रोशन को टिकट दिया और वे महुआ से जीतने में कामयाब भी रहे।

पिछले साल दिसंबर में जब तेज प्रताप हाजीपुर में एक कार्यक्रम में गए थे तो मीडिया से बातचीत में उन्होंने 2025 में महुआ सीट से चुनाव लड़ने की बात कही थी। उन्होंने यहां तक ​​कहा था कि अगर महुआ में कई काम हुए तो वे खुद वहां से चुनाव लड़ेंगे। तेज प्रताप के इस दावे के बाद महुआ से मौजूदा विधायक मुकेश रोशन को अपनी सीट जाने का डर सताने लगा। वे मीडिया के सामने फूट-फूट कर रोने भी लगे थे। इसको लेकर तेजप्रताप और मुकेश के बीच राजनीतिक बयानबाजी भी हुई थी।