Bihar

Bihar News : बिहार के पटना में जिला निबंधन कार्यालय में फायरिंग ! मचा हड़कंप, दो लोग घायल.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar News : बिहार के पटना में जिला निबंधन कार्यालय में फायरिंग ! मचा हड़कंप, दो लोग घायल.

 

Bihar News : बिहार की राजधानी पटना के निबंधन कार्यालय में शुक्रवार को अचानक फायरिंग होने से हड़कंप मच गया है। गोली लगने से कार्यालय में मौजूद दो लोग जख्मी हो गए। जिन्हे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर गांधी मैदान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। घटना पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र की है।

 

घटना के संबंध में बताया गया है कि जिला निबंधन कार्यालय में दोपहर के समय हुई इस घटना से अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। गोली की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे। वहीं गोली लगने से दो लोग घायल हुए हैं। जिन्हे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। एक के पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरे व्यक्ति के हाथ में।

सूचना मिली थी कि निबंधन कार्यालय में एक प्राइवेट गार्ड द्वारा गलती से गोली चल गई, जिसमें दो लोग घायल हुए हैं. उनका इलाज PMCH में चल रहा है. गार्ड के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. गार्ड को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उससे पूछताछ की जाएगी. प्रारंभिक तौर पर लापरवाही के आधार पर केस दर्ज किए जाने की संभावना है. अगर जांच में गार्ड या कंपनी की कोई गंभीर लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.” -दीक्षा, एसपी, सिटी सेंट्रल.

घटना की जानकारी मिलते ही पटना सिटी की सेंट्रल एसपी दीक्षा भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि शुरुआती जांच में गार्ड की बंदूक से गलती से फायरिंग होने की बात सामने आई है। गार्ड सुगौली के रहने वाले हैं और एक निजी कंपनी के माध्यम से निबंधन कार्यालय में तैनाती की गई। पुलिस उसके कागजात और लाइसेंस की जांच कर रही है। इस इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।