Bihar

Bihar Politics : सीएम नीतीश ने पीएम की सभा में चिराग से पूछा -‘बिहार में चुनाव लड़िएगा क्या?’

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Politics : सीएम नीतीश ने पीएम की सभा में चिराग से पूछा -‘बिहार में चुनाव लड़िएगा क्या?’

 

Bihar Politics : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री सह लोजपा-रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान के बीच बात हुई। पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा में देखा गया कि मंच पर पहुंचे नीतीश कुमार अन्य नेताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए चिराग पासवान के पास आकर रुक गए। चिराग पासवान ने झुककर प्रणाम किया और नीतीश कुमार ने उनसे कुछ देर रुककर बात की। सियासी हलके में चर्चा होने लगी कि दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई। दो दिन बाद जमुई के सांसद और पार्टी के बिहार प्रभारी अरुण भारती ने इसका खुलासा किया है।

 

अरुण भारती ने बयान जारी करके बताया कि नीतीश कुमार और चिराग पासवान के बीच खुशनुमा और मजाकिया अंदाज में बात हुई। नीतीश कुमार ने पूछा कि सच में बिहार विधानसभा का चुनाव लड़िएगा क्या? यदि हां तो कहां से। अभी तो आप युवा हैं, केंद्रीय मंत्री के हैं, आपका राजनैतिक भविष्य उज्जवल हैं। आपके पिताजी से मेरे बहुत अच्छे संबंध थे, आपका भी बहुत सम्मान करते है। अभी आप बिहार में चुनाव लड़ने की क्या आवश्यकता है।

बकौल अरुण भारती चिराग पासवान ने अपने जवाब में नीतीश कुमार से कहा कि पार्टी के भीतर चर्चा चल रही है। लेकिन फाइनल नहीं है। अगर भविष्य में पार्टी तय करेगी तो चुनाव लड़ेंगे। लेकिन उसके पहले आपका आशीर्वाद लेने जरूर आएंगे। इससे पहले भी चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री से उनके सरकारी आवास पर जाकर मुलाकात की थी।

इधर चिराग पासवान ने शनिवार को सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखा जिसमें उनसे दुर्घटना के शिकार परिवार के परिवारों को राहत देने की बात कही। उन्होंने लिखा कि जब किसी की मौत हो जाती है तो परिवार को मुआवजा पाने में बहुत कठिनाई होती है क्योंकि प्रक्रिया बहुत जटिल है। यह अमानवीय है। चिराग पासवान ने अपराध की घटनाओं पर भी चिंता जताई है।