Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में सड़क हादसे में मौत के बाद कार सवार लोगों की जमकर धुनाई.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur : समस्तीपुर में सड़क हादसे में मौत के बाद कार सवार लोगों की जमकर धुनाई.

 

समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में एक दुखद हादसे के बाद आक्रोश की लहर दौड़ गई, जब शराब के नशे में धुत एक कार चालक की लापरवाही ने एक किसान की जान ले ली और एक किशोरी को घायल कर दिया। इस घटना ने स्थानीय लोगों को भड़का दिया, जिससे घटनास्थल पर काफी हंगामा हुआ।

 

गुरुवार दोपहर घटहो थाने के निकट तेज रफ्तार कार ने खेत जा रहे किसान रामप्रमाण महतो और एक 15 वर्षीय लड़की को टक्कर मार दी। हादसे में रामप्रमाण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। कार चालक के शराब के नशे में होने की खबर सुनकर स्थानीय लोग भड़क उठे और कार में सवार चार लोगों की जमकर पिटाई की।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने कार सवारों को भीड़ से बचाकर थाने पहुंचाया और मृतक के परिवार को मुआवजे की व्यवस्था शुरू की। इस बीच, स्थानीय लोगों ने मृतक के परिवार के लिए मुआवजे की मांग और घायल किशोरी के इलाज की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। इंस्पेक्टर नीरज तिवारी और दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। बीडीओ मनीष कुमार ने मृतक के परिजनों को 20,000 रुपये का तत्काल मुआवजा चेक दिया, जिससे स्थिति थोड़ी शांत हुई।

घटना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल किशोरी को समस्तीपुर सदर अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। कार चालक की मेडिकल जांच कराई गई जिसमें शराब का सेवन किए जाने की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि कार चालक घटहो का निवासी है और बीपीएससी से चयनित शिक्षक है।