Bihar

Bihar Police : बिहार के पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी ! अब हवाई यात्रा से लेकर होटल तक का मिलेगा खर्च, जानें TA-DA की नई दरें.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Police : बिहार के पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी ! अब हवाई यात्रा से लेकर होटल तक का मिलेगा खर्च, जानें TA-DA की नई दरें.

 

Bihar Police TA-DA : बिहार के पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी है। पुलिस मुख्यालय ने राज्य भर के पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के लिए यात्रा, दैनिक व ठहराव भत्ते की नई व संशोधित दरें लागू कर दी हैं। यह संशोधन उनके वेतन ढांचे के आधार पर किया गया है और इसका लाभ करीब सवा लाख पुलिसकर्मियों को मिलेगा। मुख्यालय के एडीजी (बजट/अपील/कल्याण) कमल किशोर सिंह की ओर से जारी दिशा-निर्देश में बताया गया है कि अब सरकारी यात्रा या तबादले की स्थिति में सड़क, रेल व हवाई यात्रा पर होने वाले खर्च की प्रतिपूर्ति वेतन स्तर के अनुसार की जाएगी।

 

यात्रा भत्ते की पात्रता इस प्रकार तय की गई है:

वेतन स्तर 8 से 10 वाले कर्मचारी अनुमति मिलने पर हवाई यात्रा कर सकेंगे। वेतन स्तर 6 से 12 वाले कर्मचारी एसी द्वितीय श्रेणी रेल यात्रा के लिए पात्र होंगे। वेतन स्तर 5 से नीचे वाले कर्मचारियों को सड़क मार्ग से बस या ऑटो यात्रा के लिए भत्ता मिलेगा।

होटल में ठहरने के लिए नई दरें:

  • पे लेवल 5 और उससे नीचे के लिए पटना में ₹500 और अन्य शहरों में ₹300 प्रतिदिन.
  • पे लेवल 6 से 9 के लिए पटना में ₹1500 और अन्य शहरों में ₹1000.
  • पे लेवल 11 से 13ए के लिए पटना में ₹3500 और अन्य शहरों में ₹2500.
  • पे लेवल 14 और उससे ऊपर के अधिकारियों को पटना में ₹5000 और अन्य शहरों में ₹4000 प्रतिदिन तक मिलेंगे.

स्थानीय यात्रा के लिए भी स्पष्ट दरें तय:

बस यात्रा के लिए वास्तविक किराया दिया जाएगा, जबकि टैक्सी और निजी वाहनों के लिए प्रति किलोमीटर भुगतान की दर तय की गई है। टैक्सी ₹20, एसी टैक्सी ₹23, निजी कार ₹15, ऑटो ₹10 और दोपहिया वाहन ₹5 प्रति किलोमीटर।

समय पर भुगतान के लिए दिशा-निर्देश:

यात्रा भत्ते का भुगतान अगले महीने की 7 तारीख तक करना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए हर महीने की 3 तारीख तक भत्ते का ब्यौरा भेजना होगा और 25 तारीख तक बिल तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इस कदम से पुलिसकर्मियों को सरकारी काम के दौरान होने वाली आर्थिक असुविधा से राहत मिलने की उम्मीद है।