Vaibhav Suryavanshi : भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 वनडे सीरीज चल रही है। इसका दूसरा मैच आज खेला जाएगा। जिसमें सबकी निगाहें बिहार के वैभव सूर्यवंशी पर होंगी। पिछले मैच में वैभव ने शानदार पारी खेलते हुए एक ओवर में 3 छक्के लगाए, लेकिन दो रन से अर्धशतक बनाने से चूक गए। उन्होंने महज 19 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच छक्के और तीन चौके शामिल रहे। उनका स्ट्राइक रेट 252.63 रहा।

गेंदबाजी में भी आजमाया :
वैभव ने पिछले मैच में गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया। हालांकि, उन्होंने सिर्फ एक ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने 2 रन दिए। आज वैभव सूर्यवंशी टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे के साथ ओपनिंग करेंगे। यह मैच होव के काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा।

अर्धशतक-शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी :
बिहार के वैभव आईपीएल इतिहास में अर्धशतक और शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। वैभव ने चौके से अपना अर्धशतक और छक्के से शतक पूरा किया। गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में उन्होंने महज 35 गेंदों में शतक जड़ा। उन्होंने अपना शतक 11 छक्के और 7 चौकों से पूरा किया।

यह आईपीएल में किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे कम गेंदों में शतक लगाने का रिकॉर्ड था। इससे पहले यह रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम था। उन्होंने 2010 में 37 गेंदों में शतक लगाया था। वहीं, वैभव आईपीएल में दूसरा सबसे तेज शतक लगा चुके हैं। पहले नंबर पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 30 गेंदों में शतक लगाया था।

डेब्यू मैच में पहली ही गेंद पर छक्का लगाया:
वैभव ने लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया। वैभव ने यह छक्का शार्दुल ठाकुर की गेंद पर लगाया। वैभव ने 20 गेंदों में 34 रन बनाए। उन्होंने दो चौके और तीन छक्के लगाए। 9वें ओवर में एडेन मार्करम ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया। आउट होने के बाद पवेलियन लौटते समय वैभव भावुक नजर आए।

राजस्थान ने शानदार खिलाड़ी के तौर पर वैभव सूर्यवंशी को ओपनिंग के लिए भेजा था। वैभव को राजस्थान के 8वें मैच में डेब्यू करने का मौका मिला। वैभव ने 14 साल 23 दिन की उम्र में डेब्यू किया।
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड मिला :
आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन’ का अवॉर्ड मिला। उन्होंने 206.55 की स्ट्राइक रेट से धमाकेदार पारी खेली। इस अवॉर्ड के साथ ही उन्हें टाटा मोटर्स की ओर से एक चमचमाती कार ‘कर्व ईवी’ भी मिली।

आईपीएल में हर साल सबसे तेज स्ट्राइक रेट वाले खिलाड़ी को खास अवॉर्ड दिया जाता है। इस साल वैभव सूर्यवंशी ने यह खिताब अपने नाम किया। पिछले साल फ्रेजर मैकगर्क को यह अवॉर्ड मिला था।

