Bihar Police : गोपाल खेमका हत्याकांड के अपराधी विकास उर्फ राजा की मंगलवार को पटना पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसके बाद पुलिस ने उसे मार गिराया। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ पटना सिटी के माल सलामी इलाके में हुई। पुलिस ने दावा किया है कि राजा ने खेमका की हत्या के लिए हथियार मुहैया कराए थे।

मंगलवार को पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची थी। उसका संबंध शूटर उमेश से था। सोमवार को उमेश को गिरफ्तार कर लिया गया। जिस जगह मुठभेड़ हुई, वह ईंट भट्ठों वाला सुनसान इलाका है। पुलिस ने मौके से पिस्टल और खोखा बरामद किया है।

बिहार पुलिस मुख्यालय के अनुसार, कुख्यात अपराधी विकास उर्फ राजा (29 वर्ष) बीती रात 02:45 बजे माल सलामी थाने से 2 किलोमीटर पश्चिम पीर दमरिया घाट के पास मुठभेड़ में मारा गया। राजा पटना का रहने वाला था। मुठभेड़ के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटना सिटी, पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। घटनास्थल से 1 पिस्टल, गोली और खोखा बरामद किया गया है। फिलहाल उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। उमेश की गिरफ्तारी हत्याकांड की अहम कड़ी है। हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

इसको लेकर बिहार पुलिस आज शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस चर्चित हत्याकांड का खुलासा करेगी। बिहार के डीजीपी विनय कुमार खुद इस पूरे मामले की जानकारी देंगे। इस दौरान एडीजी ऑपरेशन और पटना एसएसपी समेत पुलिस के अन्य वरीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

पटना में हुई थी गोपाल खेमका की हत्या :
बता दें कि बीते शुक्रवार की रात व्यवसायी गोपाल खेमका की अपार्टमेंट के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जैसे ही वह कार से अपार्टमेंट से बाहर निकले, उन्हें गोली मार दी गई। जिससे उनकी मौत हो गई। हत्या करने के बाद शूटर उमेश बाइक से फरार हो गया।

हत्या के बाद पटना पुलिस ने बेउर जेल में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने कई मोबाइल फोन जब्त किए। दावा किया जा रहा है कि ये मोबाइल फोन इस हत्याकांड की अहम कड़ी साबित हुए हैं और इनमें मिले सुरागों के आधार पर अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है।

