Samastipur Bank Loot : समस्तीपुर शहर में बैंक ऑफ महाराष्ट्र से करीब दस करोड़ रुपये मूल्य के सोने और नकदी लूटकांड का खुलासा हो गया है। इस मामले में समस्तीपुर पुलिस और बिहार एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने अब तक 13 बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट का क़रीब तीन किलो सोना बरामद किया है।

यह जानकारी देते हुए एडीजी एसटीएफ कुंदन कृष्णन ने बताया कि समस्तीपुर के बैंक से आभूषण लूट के मामले में 13 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। आभूषण भी बरामद किए गए हैं। दूसरे राज्यों से भी आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है।

सात मई को हुई इस वारदात में तीन महिलाएं भी शामिल थीं। अपराधियों से दो पिस्टल और छह गोलियां मिली हैं। गिरफ्तारी अपराधियों में वैशाली के रविश कुमार, करमवीर कुमार, बिट्ट कुमार, दीपक साह, हरीशचंद्र राय, समस्तीपुर के रंधीर कुमार, दीपक कुमार, अनुराधा देवी, फूलपरी देवी, रमेश झा, अभिषेक कुमार गुप्ता, अखिलेश राय उर्फ गोलू यादव और सविता देवी शामिल हैं।

इस मामले में एसटीएफ का कहना है कि सोना लूट की साजिश अपराधियों ने सोना चेकर अभिषेक गुप्ता और लोन एजेंट रमेश झा की मदद से की थी। पूछताछ में पता चला कि गोल्ड लोन देने वाली कंपनी बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने ग्राहकों के सोने की शुद्धता की जांच को लेकर अभिषेक गुप्ता की नियुक्ति चेकर के रूप में की थी। उसने ही लोन एजेंट रमेश झा की मदद से बैंक के अंदर रखे आभूषण और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी अपराधकर्मियों तक पहुंचाई। पुलिस के मुताबिक अपराधियों ने कुल 9.75 किग्रा सोना और 15 लाख रुपये नकदी लूटी थी।


जानकारी के मुताबिक, इस कांड में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी वैशाली बिदुपुर के दीपक कुमार की घटना के 24 घंटे के अंदर पकड़ा गया था। फिर तकनीकी विश्लेषण के आधार पर रवीश कुमार को गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया। कमरवीर उर्फ धरमवीर उर्फ देखमुख को मुंगेर से पकड़ा गया। करमवीर फरवरी 2024 में समस्तीपुर के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलरी शॉप की लूट की साजिश रचने वालों में शामिल था।

गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर बिट्टू कुमार को बिदुपुर थाना क्षेत्र से लूटे गये 600 ग्राम सोने के आभूषण के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके बाद दीपक साह, अनुराधा देवी और फुलपरी देवी 447 ग्राम सोने के आभूषण के साथ गिरफ्तार की गई। इस कांड में शामिल अखिलेश राय और उसकी पत्नी सविता देवी को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर हरीशचंद्र राय को करीब डेढ़ किलो सोने के आभूषण के साथ गिरफ्तार किया गया।

