Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में गीदड़ का आतंक ! दो सगी बहनों पर किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर में गीदड़ का आतंक ! दो सगी बहनों पर किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती.

 

Samastipur News : समस्तीपुर में घर के बाहर खेल रही 2 सगी बहनों पर गीदड़ ने हमला कर दिया। हमले में दोनों बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

 

घायल बच्चियों की पहचान शिवाजीनगर प्रखंड के रहटौली पंचायत के वार्ड नंबर 1 निवासी मोहम्मद इजाजुल की बेटी रिफत(6) और सिफत(5) के रूप में हुई है। घटना शिवाजीनगर थाना क्षेत्र की है।

इस संबंध में सदर अस्पताल में पिता मोहम्मद इजाजुल ने बताया कि सोमवार की शाम उनकी दोनों बेटी अपने दरवाजे पर खेल रही थी। इसी दौरान अचानक एक जंगली गीदड़ ने उनपर हमला कर दिया। इस दौरान गीदड़ ने उन्हें काटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। एक बच्ची के गाल, कनपटी, सिर और हाथ में गहरा जख्म है, जबकि दूसरे के गाल और हाथ पर काटने के जख्म हैं।

गांव में दहशत का माहौल : वहीं इस घटना से पुरे रहटौली गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। शाम के समय लोग घर से निकलने में परहेज कर रहे हैं। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासान से उचित कार्रवाई कर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।