Bihar News : लोक जनशक्ति पार्टी(रा.) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। बताया जा रहा है कि यह धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक संदिग्ध अपराधी द्वारा दी गई, जिसमें 20 जुलाई तक बम से उड़ाने की बात कही गई है। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री को धमकी दिए जाने के मामले में पटना और समस्तीपुर में एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले एक यूट्यूबर दक्षा प्रिया ने चिराग पासवान का इंटरव्यू किया था। जिसे दक्षा प्रिया ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट किया था। जिसके बाद इंस्टाग्राम अकाउंट पर दक्षा प्रिया को फॉलो करने वाले टाइगर मिराज ने कमेंट किया। जिसमें उन्होंने लिखा था, ’20 जुलाई को चिराग पासवान को मैं बम से उड़ा दूँगा।’ माना जा रहा है कि धमकी देने वाला व्यक्ति समस्तीपुर का रहने वाला है। हालाँकि, धमकी के तुरंत बाद ही टिप्पणी हटा दी गई।

इस मामले में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने पटना साइबर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। राजेश भट्ट ने अपनी शिकायत में मांग की है कि पुलिस उन्हें धमकी देने वाले को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे और चिराग पासवान की सुरक्षा के लिए ज़रूरी कदम उठाए। पटना के साइबर थाने ने लोजपा की शिकायत दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमकी किसने दी।

इसके अलावा समस्तीपुर में पार्टी के जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार उर्फ हीरा सिंह ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी दुर्गेश दीपक ने कहा, ‘लोजपा(रा.) के जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार सिंह के आवेदन पर प्राथमिक दर्ज की गई है। धमकी देने वाले शख्स ने कमेंट और अकाउंट डिलीट कर दिया है। साइबर पुलिस यह पता लग रही है कि किस ईमेल आईडी से इंस्टाग्राम अकाउंट को क्रिएट किया गया था। इस बात की जानकारी होने के बाद लोकेशन प्राप्त कर उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।’

वहीं, इस संबंध में समस्तीपुर एसपी अरविंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री को धमकी दिए जाने के मामले में एक एफआईआर पटना में दर्ज की गई है। इसको लेकर समस्तीपुर के लोजपा(रा.) के जिलाध्यक्ष ने भी एक आवेदन दिया है। जिसकी जांच की जा रही है।


समस्तीपुर लोजपा(रा.) जिलाध्यक्ष हीरा सिंह ने कहा, ‘केंद्रीय मंत्री की बढ़ती लोकप्रियता के कारण बम से उड़ाने की धमकी सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई है। लोजपा नेता ने कहा है कि इस तरह जान से मारने की धमकी ने चिराग पासवान की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता का विषय है। पार्टी ने पुलिस से मांग की है कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाए जाएँ।

