Samastipur News : समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखंड के सलहा बुजुर्ग गाँव में हुए एक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना की जानकारी मिलते ही समस्तीपुर जिला राजद उपाध्यक्ष ललन यादव ने सलहा बुजुर्ग गांव पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और इस दुःखद घटना पर शोक जताया।

इस दौरान उन्होंने ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। घटना पर गहरा दु:ख जताते हुए उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। इस दौरान उन्होंने प्रशासन से उचित मुवावजा अन्य राहत तुरंत मुहैया कराने की मांग की। इस मौके पर हसनपुर राजद प्रखण्ड अध्यक्ष सह देवड़ा पंचायत के मुखिया राम प्रमोद यादव, युवा राजद नेता भवेश यादव, संदीप कुमार, रामलाल यादव और मुकेश कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।


बता दें कि कि सलहा बुजुर्ग गाँव में मंगलवार को शौचालय की टंकी को साफ करने के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से एक ही परिवार के राम उमेश साह, उनके भाई दया राम साह और दया राम साह के 15 वर्षीय पुत्र राधे श्याम साह की दम घुटने से मौत हो गयी थी।

जानकारी के अनुसार सभी मृतक राज मिस्त्री का काम कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। इस हादसे ने पूरे परिवार को बेसहारा कर दिया है। अब उनके परिवार में कोई कामने वाला नहीं बचा है। राम उमेश को मात्र एक बेटा है जो अभी छोटा है, जबकि दया राम को चार बेटी है। एक बेटा था जिसकी भी मौत इस हादसे में हो गयी। इनके आकस्मिक मौत की वजह परिवार पर बड़ा संकट आ गया है। अब उसके परिवार की परवरिश करने वाला कोई नहीं बचा है।



