Bihar

Bihar News : दरभंगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई,अंतरराज्यीय गिरोह के सात अपराधी गिरफ्तार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar News : दरभंगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई,अंतरराज्यीय गिरोह के सात अपराधी गिरफ्तार.

 

दरभंगा, 23 दिसंबर | संवाददाता :

   

दरभंगा पुलिस ने सोमवार को एक विशेष अभियान के दौरान भालपट्टी थाना क्षेत्र में छापेमारी करते हुए अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सात अपराधियों को गिरफ्तार किया। बिहार पुलिस (Bihar Police) को लंबे समय से इन अपराधियों की गतिविधियों पर नजर थी, क्योंकि जिले के शहरी और आसपास के क्षेत्रों में चोरी और गृहभेदन की घटनाएं लगातार बढ़ रही थीं।

इस अभियान का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-1) ने किया, जिन्हें वरीय पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में विशेष टीम गठित करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। इस टीम में विभिन्न थानों के पुलिस पदाधिकारी और जिला इंटेलिजेंस इकाई के सदस्य शामिल थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह गिरोह न केवल दरभंगा बल्कि आसपास के जिलों में भी सक्रिय था। गिरोह के सदस्यों ने कई जगहों पर चोरी और घरों में सेंधमारी की घटनाओं को अंजाम दिया था। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिससे अन्य अपराधियों को पकड़ने में मदद मिल सकती है।

   

Leave a Comment