Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण के निधन पर शोकसभा आयोजित.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण के निधन पर शोकसभा आयोजित.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायणम के निधन पर समस्तीपुर न्यायालय परिसर में अधिवक्ता संघ ने सोमवार को एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित अधिवक्ताओं के साथ-साथ न्यायिक पदाधिकारियों ने दिवंगत को भावपूर्ण श्रद्धांजली दी और उनकी आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि उनके निधन से समस्तीपुर जिलावासियों को बहुत बड़ी क्षति हुई है। 

   

बताया गया है कि अधिवक्ता सत्यनारायणम लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उन्होंने शनिवार 21 दिसंबर की रात में आखिरी सांस ली। उनके निधन की खबर मिलते ही शहर में शोक की लहर फ़ैल गई। सभी वर्गों में अपनी स्वच्छ छवि बनाये रखने वाले अधिवक्ता सत्यनारायणम के निधन पर कई सामाजिक और राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने भी शोक व्यक्त किया है। लोगों ने इसे जिला के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। वहीं उनसे जुड़े लोगों ने बताया कि वे कभी भी गुस्से में नहीं आते थे। वे किसी भी मामले में निष्पक्ष और स्वतंत्र कानूनी पक्ष रखते थे। उनके निधन की भरपाई आने वाले समय में संभव नहीं है।

Leave a Comment