Samastipur

Samastipur News : सांसद शांभवी ने अतुल सुभाष के परिजनों से की मुलाकात, कहा- ‘जरूरत पड़ी तो लोकसभा में उठाऊंगी मामला’.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : सांसद शांभवी ने अतुल सुभाष के परिजनों से की मुलाकात, कहा- ‘जरूरत पड़ी तो लोकसभा में उठाऊंगी मामला’.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी सोमवार को इंजीनियर अतुल सुभाष के परिजनों से मिलने पूसा पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने अतुल सुभाष की मां, पिता पवन मोदी व भाई विकास मोदी समेत अन्य परिजनों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

   

इस दौरान सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है। महिला उत्पीड़न को लेकर दहेज कानून बना है, लेकिन आज इस कानून का दुरुपयोग हो रहा है, जो नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो वे इसे लोकसभा में भी उठाएंगी। ताकि पुरुष उत्पीड़न के मामलों में कमी आए। उन्होंने कहा कि संसद सत्र के कारण वे यहां नहीं पहुंच सकीं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस मामले में उनसे जो हो सकेगा वह करेंगी।

वहीं, पीड़ित परिवार ने अतुल के 4 वर्षीय बेटे की मांग की है। यह मांग जायज है, क्योंकि उसकी मां निकिता फिलहाल जेल में है। कोर्ट अतुल के बच्चे की कस्टडी दादा-दादी को दे।

 

 


 

Leave a Comment