Bihar News : बिहार के वैशाली जिले के लालगंज नगर परिषद में कार्यरत राजस्व कर्मचारी अवधेश सिंह के घर पर जिला प्रशासन ने बड़ी छापेमारी की। आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यालय में बैठने के बजाय अपने घर को ही अपना कार्यालय बना लिया था। स्थानीय लोगों के अनुसार जब भी उनसे कार्यालय का पता पूछा जाता था तो लोग उनके घर का रास्ता बता देते थे। इस मामले की शिकायतें लगातार प्रशासन तक पहुंच रही थीं, जिसके बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छापेमारी की।

वैशाली के एसडीएम रामबाबू बैठा, लालगंज सीओ स्मृति साहनी, एसडीपीओ गोपाल मंडल, प्रशिक्षु एएसपी शैलजा, सर्किल इंस्पेक्टर कृष्णनंदन झा और पदाधिकारी पुलिस बल के साथ अवधेश सिंह के घर पहुंचे. पूरे घर की घेराबंदी कर तलाशी शुरू की गई, जिसमें भारी मात्रा में नकदी और राजस्व कार्यालय से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए। प्रशासन ने इन दस्तावेजों को जब्त कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

छापेमारी के दौरान घर में मौजूद कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि बरामद दस्तावेजों की जांच के साथ-साथ मोबाइल चैट की भी जांच की जा रही है, जिससे भ्रष्टाचार के अन्य सुराग मिलने की उम्मीद है।


वैशाली जिले के कई पंचायतों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि राजस्व कर्मचारी सरकारी दफ्तरों में नहीं बैठते हैं, बल्कि अपने घरों को ही दफ्तर बनाकर अवैध वसूली कर रहे हैं। उनके इस रवैये के कारण आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। प्रशासन की इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़े अभियान के तौर पर देखा जा रहा है।
