Samastipur

Road Accident : ऑटो-पिकअप में भीषण टक्कर ! सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Road Accident : ऑटो-पिकअप में भीषण टक्कर ! सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम.

 

 

Road Accident : समस्तीपुर में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जटमलपुर के पास की जहां एक अनियंत्रित पिकअप ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद स्थानीय लोग दोनों को अस्पताल ले गए, पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कल्याणपुर मेंदरभंगा-समस्तीपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जाम की सुचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा – बुझाकर जाम खत्म कराया।

   

मिली जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर तारा पंचायत के निवासी 38 वर्षीय मोहन महतो अपने 6 साल के बेटे साथ दरभंगा से इलाज करकर ऑटो से घर लौट रहे थे। इस दौरान एक अनियंत्रित पिकअप ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद स्थानीय लोग दोनों को अस्पताल ले गए, पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने कल्याणपुर में दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे।

जिसके बाद कल्याणपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर परिवार को मुआवजे का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सड़क दुर्घटना के लिए निर्धारित मुआवजा पीड़ित परिवार को दिया जाएगा। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मोहन महतो परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। वह मजदूरी करके अपने 6 बच्चों का भरण-पोषण करता था। उनके चाचा रामकिशोर महतो ने बताया कि मंगलवार को दोनों इलाज के लिए दरभंगा ले गए थे, जहां से मंगलवार की शाम लौटने के क्रम में रास्ते में यह हादसा हो गया। जिसमें पिता – पुत्र की मौत हो गयी।

Leave a Comment