Bihar News : बिहार के बक्सर में एक सड़क हादसे में पुलिस कर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा जिले के कोरानसराय थाना क्षेत्र के कोरानसराय बाजार के पास तब हुआ, जब तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने ड्यूटी से लौट रहे जवान को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि जवान की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान कोरानसराय थाना क्षेत्र के मुंगाव गांव निवासी सुदामा प्रसाद के पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मुन्ना फिलहाल डुमरांव स्थित बीएमपी ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग कर रहा था। वह बांका जिले में तैनात था और बकरीद को लेकर उसे विशेष ड्यूटी पर भेजा गया था।

बताया गया कि ड्यूटी पूरी करने के बाद मुन्ना कुमार शुक्रवार की रात करीब 11 बजे बाइक से अपने गांव लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। राहगीरों ने घटना की सूचना तुरंत स्थानीय थाने को दी। सूचना मिलते ही कोरानसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस हादसे की खबर गांव में पहुंचते ही पूरे इलाके में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां की गोद सूनी हो गई, पिता बेटे की तस्वीर को निहारते रहे। जवान बेटे की असमय मौत से पूरा परिवार टूट गया है। ग्रामीणों ने बताया कि मुन्ना काफी मिलनसार और कर्तव्यनिष्ठ युवक था।


पिकअप जब्त, चालक फरार कोरनसराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि हादसे के बाद पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है। चालक मौके से फरार हो गया, उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


