Samastipur News : समस्तीपुर में एक सस्पेंड ASI सरोज सिंह के घर से हथियारों का जखीरा मिलने के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र में स्थित उसके घर से 1.40 करोड़ नकद और AK-47 सहित भारी मात्रा में हथियार की बरामदगी हुई है।

जानकारी के अनुसार समस्तीपुर पुलिस और एसटीएफ की टीम ने कई थानों की पुलिस के साथ एएसआई सरोज सिंह के ठिकानों पर सुबह 8 बजे से करीब 7-8 घंटे तक लगातार छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने AK-47 राइफल, इंसास राइफल, रेगुलर राइफल और दो नाली बंदूक सहित भरी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किया है। वहीं सरोज सिंह के पटना में गर्दनीबाग के झुनझुन महल स्थित सरिता वाटिका के फ्लैट नंबर 4 B से कुल 1 करोड़ 40 लाख रुपए कैश बरामद किया गया। इसी ठिकाने से पुलिस को कैश गिनने वाली मशीन भी मिली है।

इसके साथ ही सरोज सिंह के दानापुर थाना क्षेत्र के तहत शगुना मोड़ के नया टोला में स्थित माकन से 11 लाख रुपए के जमीन के एग्रीमेंट के दस्तावेज मिले। बताया गया है कि सरोज महानंद राय के घर में किराए पर रह रहा था। टीम ने यहां पर भी छापेमारी की।


वहीं टीम ने पटना में ही रूपसपुर थाना के तहत जमीन खरीद-बिक्री करने वाली कंपनी बीएल इंफ्रा ईव प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस में भी छापेमारी की है। यहां से 2 करोड़ रुपए के जमीन के एग्रीमेंट पेपर बरामद किए गए हैं। बताते चलें कि 2008 बैच के पुलिस कर्मी सरोज सिंह को 1 साल पहले सस्पेंड किया गया था। उस पर आर्मी में अवैध तरीके से नौकरी दिलाने, अपराधियों से साठगांठ और अवैध हथियार की तस्करी करने का आरोप लगा था।

इस संबंध में सरोज सिंह की चाची मुन्नी देवी ने बताया कि आज सुबह जब वह सोकर उठी थी। तभी पुलिस की टीम पहुंची। मेरी बड़ी बहू ने गेट खोला। इसके बाद सभी पुलिस वाले घर में घुस गए। सीढ़ी से ऊपर के रास्ते पानी के टंकी से टूटा हुआ कुछ सामान मिला। बाद में मेरे तीनों बेटा को पुलिस पकड़ कर ले गयी। उन्होंने बताया कि आज उनके पोता का जन्मदिन है। उनका छोटा बेटा चेन्नई में रहता है। पुलिस क्यों आई, यह पता नहीं है।
जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने सरोज सिंह समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसे STF की टीम अपने साथ पटना ले गई। वहीं इस मामले में एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि मोहिउद्दीननगर में एसटीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी पर की है। कार्रवाई जारी है, जल्द ही सभी जानकारी साझा की जाएगी।


