Bihar

Bihar Rail News : होली को लेकर रेलवे ने लिया अहम फैसला ! बिहार के लिए 30 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला, देखें लिस्ट.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Rail News : होली को लेकर रेलवे ने लिया अहम फैसला ! बिहार के लिए 30 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला, देखें लिस्ट.

 

Bihar Rail News : होली को लेकर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 30 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इससे बिहार आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। होली के दौरान पटना जंक्शन और दानापुर के साथ-साथ समस्तीपुर, रक्सौल, सहरसा, दरभंगा, कटिहार, जयनगर, मुजफ्फरपुर और बक्सर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

 

होली के दौरान रेलवे ने स्पेशल वंदे भारत चलाने का फैसला किया है। इसका परिचालन शुरू हो गया है। यह ट्रेन 20 मार्च तक चलेगी। यह ट्रेन डीडीयू और प्रयागराज होते हुए चलेगी। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन नहीं चलेगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 8:30 बजे खुलेगी और रात 8:10 बजे पटना पहुंचेगी।

वहीं, यह ट्रेन पटना से सुबह 8:30 बजे खुलेगी, जो 8:10 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। मंगलवार को यह ट्रेन पटना से नहीं खुलेगी। पटना से गोंदिया के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है। यह ट्रेन गोंदिया से 11 और 12 मार्च को तथा पटना से 12 और 13 मार्च को रवाना होगी। पटना और उदयपुर के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

यह ट्रेन आरा, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर, आगरा होते हुए चलेगी। यह ट्रेन उदयपुर सिटी से 11, 18 और 25 मार्च को रवाना होगी। जबकि, यह ट्रेन पटना से 13, 20 और 27 मार्च को रवाना होगी।

उदयपुर सिटी और फारबिसगंज के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन पाटलिपुत्र से होकर गुजरेगी। मालदा और आनंद विहार के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन पटना से होकर गुजरेगी। मालदा और दिल्ली के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन भी पटना से होकर चलेगी।

लोकमान्य तिलक और दानापुर स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन:

  • पटना के अलावा दानापुर से भी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन लोकमान्य तिलक और दानापुर के बीच चलेगी।
  • यह ट्रेन डीडीयू, प्रयागराज, छिवकी, मैहर, इटारसी और भुसावल होते हुए चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन 15 और 17 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलेगी और वापसी में 11, 16 और 18 मार्च को दानापुर से चलेगी।
  • दानापुर और पुणे के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह 14 और 17 मार्च को दानापुर-पुणे से चलेगी और वापसी में 12, 16 और 19 मार्च को दानापुर से चलेगी।